Edited By ,Updated: 17 May, 2016 02:21 PM

लखनऊ की पहली एसएसपी बनी मंजिल सैनी को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है।
लखनऊ: लखनऊ की पहली एसएसपी बनी मंजिल सैनी को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है। मंजिल सैनी की रद्द की गई तैनाती को सरकार ने नकार दिया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मंजिल सैनी ही लखनऊ की एसएसपी होंगी।
गौरतलब है कि सरकार ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए प्रदेश के 62 एस.एस.पी. का तबादला किया गया था। जिसमें मंजिल सैनी को लखनऊ का एसएसपी बनाया गया था।