यूपी के इस जिले के करीब पहुंचा तेंदुआ, शहरवासियों में फैली दहशत

Edited By Pooja Gill,Updated: 23 Mar, 2025 02:42 PM

leopard reached near this district of up

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा शहर के करीब तेंदुआ पहुंचने से दहशत का आलम व्याप्त हो गया है। सबूत के तौर पर राह चलते लोगों ने सड़क पार कर रहे तेंदुए का फोटो मोबाइल फोन में कैद किया गया है...

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा शहर के करीब तेंदुआ पहुंचने से दहशत का आलम व्याप्त हो गया है। सबूत के तौर पर राह चलते लोगों ने सड़क पार कर रहे तेंदुए का फोटो मोबाइल फोन में कैद किया गया है, जो अब जम कर वायरल हो रहा है। तेंदुए के शहर के सबसे नज़दीक पहुंचने की बात कही जा रही है। दरअसल, रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे के इटावा में वाइस ख्वाजा के आसपास एक तेंदुआ देखा गया जिसका फोटो मोबाइल फोन में कैद किया गया, जो अब वायरल हो रहा है। ऐसा भी बताया गया है कि भदावरी फॉर्म से निकाल करके तेंदुआ बाइस ख्वाजा के भीतर प्रवेश कर गया।

तेंदुए के भ्रमण का फोटो अपने मोबाइल फोन में कैद करने वाले इटावा सफारी पार्क के एजुकेशन अफसर कार्तिक द्विवेदी बताते हैं कि वो देर रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास अपने एक साथी रोहित के साथ नुमाइश चौराहे से लायन सफारी जा रहा था, अचानक कुछ आहट होने पर मोबाइल फोन में फोटो लिया, जब जूम करके देखा तो तेंदुआ दिखाई दिया, इससे इस बात का अंदाजा लग गया कि तेंदुआ इस इलाके में भ्रमणशील बना हुआ है। उन्होंने बताया कि तेंदुआ भदावरी फॉर्म से निकलने के बाद सड़क पार करता हुआ, वाइस ख्वाजा के भीतर प्रवेश कर गया। एक मिनट से भी कम समय में तेंदुआ बड़ी आसानी से भदावरी फॉर्म से निकलकर के बाइस ख्वाजा के भीतर चला गया।

इस इलाके में घूम रही तेंदुए की फैमिली 
बताते चले कि इटावा की चंबल घाटी में तेंदुआ की संख्या में खासा इजाफा होता चला जा रहा है, अधिकारियों की बातों पर यकीन करे तो एक सैकड़ा की संख्या में चंबल और यमुना के बीहड़ों में तेंदुए भ्रमणशील बने हुए है। यह बात भी कही गई है कि पिछले दिनों चकरनगर में सरकारी स्कूल में कैद हो गए एक तेंदुए के बच्चे को पकड़ कर इटावा लायन सफारी लाया गया उसके बाद से तेंदुए की फैमिली इस इलाके में घूम रही हैं। चंबल घाटी में तेंदुओं की तादात में लगातार इजाफा होता चला जा रहा है। 

कई ग्रामीणों ने तेंदुए के बच्चे भी देखे  
ऐसा माना जा रहा है कि इनकी संख्या एक सैकड़ा के आसपास हो सकती है, कभी किसी गांव से तो कभी किसी गांव से बकरी शिकार की शिकायत सामने आती है, जिसको लेकर ग्रामीणों की ओर से ऐसा कहा जाता है कि तेंदुए ने शिकार कर दिया है, तेंदुए के बच्चे भी ग्रामीणों को देखने को मिल रहे हैं। चंबल घाटी में जब कभी भी किसी तेंदुए का रेस्क्यू किया जाता है, तो उसको इटावा सफारी पार्क में सुरक्षा के तौर पर रखा जाता है। तेंदुओं की मौत की खबरें भी सामने आई है, जिसको लेकर के ऐसा कहा गया है कि किसी पेड़ में फंसने या फिर करेंट लगने के कारण उनकी मौत हो जाती है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!