Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 05 Sep, 2020 12:41 PM

हरचंदपुर विधायक द्वारा होमगार्डो को दलाल कहना महंगा पड़ गया। दरअसल होमगार्ड ने विधायक के दलाल कहने पर उच्च न्यायालय लखनऊ के विद्वान अधिवक्ता
रायबरेलीः हरचंदपुर विधायक द्वारा होमगार्डो को दलाल कहना महंगा पड़ गया। दरअसल होमगार्ड ने विधायक के दलाल कहने पर उच्च न्यायालय लखनऊ के विद्वान अधिवक्ता के माध्यम से विजय बहादुर सिंह द्वारा हरचंदपुर विधायक राकेश सिंह के विरुद्ध मानहानि का लीगल नोटिस जारी कराया है।
बता दें कि होमगार्ड ने जिला कमांडेंट होमगार्ड को भी एक लिखित तहरीर दी है जिसमें होमगार्ड ने विधायक पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। होमगार्ड सजंय सिंह गुरुबक्सगंज थाने में तैनात हैं अब उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद रॉय के आदेश पर सदर कोतवाली रवाना किया गया है। जबकि होमगार्ड को अपने घर के पास के स्थानीय थाने में नियुक्ति के आदेश है।