'जुड़ेंगे...कटेंगे' पर सिमटी सियासत, अब सपा का पोस्टर- मठाधीश बांटेंगे और काटेंगे...पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी

Edited By Imran,Updated: 04 Nov, 2024 11:15 AM

in up elections politics is limited to  we will join  we will cut

उत्तर प्रदेश में सारी सियासत अभी 'कटेंगे...जुड़ेंगे' के इर्दगिर्द ही घूम रही है। कोई इसी नारे में इजाफा कर रहा है तो कोई इस नारे को को लेकर जनता को डरा रहा है। सीएम योगी, अखिलेश, केशव प्रसाद मौर्य और मायावती भी इस नारे को लेकर टिप्पणी कर चुकी हैं।

यूपी उपचुनाव: उत्तर प्रदेश में सारी सियासत अभी 'कटेंगे...जुड़ेंगे' के इर्दगिर्द ही घूम रही है। कोई इसी नारे में इजाफा कर रहा है तो कोई इस नारे को को लेकर जनता को डरा रहा है। सीएम योगी, अखिलेश, केशव प्रसाद मौर्य और मायावती भी इस नारे को लेकर टिप्पणी कर चुकी हैं। 

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने 'बंटोगे तो कटोगे' सीएम योगी के इस नारे को इतिहास का सबसे खराब नारा करार दिया तो वही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद अखिलेश पर टूट पड़े और कहा कि सपा वोट के लिए जेहादियों का समर्थन करती है। उन्होंने  रविवार को एक्स के माध्यम से कहा कि सपा का असली एजेंडा मुस्लिम तुष्टीकरण और वोटबैंक के लिए जेहादियों को खुला समर्थन देना है। वे कहते हैं- लव जेहाद, लैंड जेहाद, वोट जेहाद जैसे मोर्चे पर समाज को बांटने की राजनीति, क्या यही अखिलेश यादव की समरसता के दावे की सच्चाई है? क्या यही पीडीए है?  सपा का चरित्र और चेहरा दोनों बेनकाब हो चुका है।

यूपी में अब जोड़ने-तोड़ने की राजनीति 
प्रदेश में अब 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में महज 9 दिन और बचे हुए हैं लेकिन प्रदेश में अभी भी मुख्य पार्टियां जोड़ने-तोड़ने वाली राजनीति करती हुई नजर आ रहा है। भाजपा धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही है, वहीं सपा पीडीए (पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक) से जोड़ते हुए राजनीति को जातीय ध्रुवीकरण की दिशा में मोड़ने का प्रयास कर रही है। अब कौन कितना सफल होता है, यह तो 23 नवंबर को आने वाले चुनाव परिणाम ही बताएंगे।

पोस्टरबाजी से सियासत
प्रदेश में नारा हो या पोस्टरबाजी कोई पार्टी पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है। अब फिर से सीएम योगी को निशाने पर लेते हुए सपा ने एक और नया पोस्टर जारी किया है जिसमें लिखा है कि मठाधीश बांटेंगे और काटेंगे... पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी। एक दिन पहले मायावती ने भी कहा था कि बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!