Edited By Mamta Yadav,Updated: 30 Mar, 2025 03:20 AM

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जिले इटावा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पद संचलन पर मुस्लिम तबके ने बड़ी संख्या में पुष्प वर्षा की, जिसे देख हर कोई चौक गया।
Etawah News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जिले इटावा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पद संचलन पर मुस्लिम तबके ने बड़ी संख्या में पुष्प वर्षा की, जिसे देख हर कोई चौक गया।

बता दें कि शनिवार को आरएसएस का पथ संचलन इटावा के रामलीला मैदान से शुरू होकर शहर भर में भ्रमण किया, उसी दरम्यान साबित गंज में व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष हैदर कुरैशी और उनके मुहाल के कई सैकड़ा लोगों के जरिये आरएसएस के सभी सदस्यों का जोरदार ऐतिहासिक स्वागत किया गया। मुस्लिम बहुल क्षेत्र साबितगंज चौराहे पर शाम की नमाज के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग जमा हुए। उन्होंने पुष्प से भरी टोकरियों से स्वयंसेवकों पर फूल बरसाए। संघ के स्वयंसेवक गणवेश में दंड लेकर अनुशासित तरीके से आगे बढ़ते रहे।

इस दौरान मुस्लिम समाज ने कहा कि आरएसएस के अनुशासित और शांतिप्रिय स्वयंसेवकों का स्वागत करना खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि विपक्ष लोगों को बांटने का काम करता है, लेकिन हम प्रेम और एकता का संदेश देना चाहते हैं। सिख समुदाय के दुकानदार दुर्वेश सिंह ने भी पथ संचलन का स्वागत किया। इस आयोजन ने इटावा में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल पेश की।