Barabanki News: 'सौगात-ए-मोदी' अभियान की पसमांदा मुस्लिम समाज ने किया स्वागत, कहा- ‘विपक्ष सिर्फ रोजा इफ्तार में टोपी लगाकर करता रहा नौटंकी’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 27 Mar, 2025 02:54 AM

pasmanda muslim community expressed gratitude for the saugat e modi

ईद के खास मौके पर गरीब मुस्लिम परिवारों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान शुरू किया गया है। इस पहल के तहत देशभर में 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों को विशेष किट वितरित की जा रही है। बाराबंकी में इस अभियान को...

Barabanki News: ईद के खास मौके पर गरीब मुस्लिम परिवारों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान शुरू किया गया है। इस पहल के तहत देशभर में 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों को विशेष किट वितरित की जा रही है। बाराबंकी में इस अभियान को लेकर मुस्लिम समाज के कई नेताओं और स्थानीय लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएँ दीं।
PunjabKesari
पसमांदा मुस्लिम समाज ने जताया आभार
अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने इस योजना की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा, "यह पहली बार है जब किसी प्रधानमंत्री ने गरीब पसमांदा मुस्लिम समाज के बारे में इतनी गहराई से सोचा है। इस पहल के तहत सेवइयां, खजूर, ड्राई फ्रूट्स, बेसन, घी-डालडा और महिलाओं के लिए कपड़े जैसी जरूरी चीजें दी जा रही हैं। यह सराहनीय कदम है।" वसीम राईन ने विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि "कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जैसी सेक्युलर पार्टियों के पास भी सत्ता का अवसर था, लेकिन उन्होंने गरीब मुसलमानों के लिए कभी कोई ठोस पहल नहीं की। वे केवल टोपी पहनकर इफ्तार पार्टियों में बैठते रहे, लेकिन गरीबों को वास्तविक मदद कभी नहीं दी।"
PunjabKesari
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रियाएँ
बाराबंकी के अली मकबूल ने भी ‘सौगात-ए-मोदी’ योजना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब मुस्लिम समुदाय के लिए जो किया है, वह वाकई काबिले तारीफ है। ईद के मौके पर यह मदद हमें बहुत राहत देगी।"
PunjabKesari
स्थानीय मुस्लिम महिलाओं ने भी इस पहल पर खुशी जाहिर की। एक महिला ने कहा, "हमारे परिवार में पांच सदस्य हैं। अगर हमें यह किट मिलती है, तो हमारी ईद और भी अच्छी हो जाएगी। मोदी जी ने गरीबों के बारे में सोचा, यह बहुत अच्छी बात है।"
PunjabKesari
मस्जिदों के इमामों का समर्थन
गुलाब सा मस्जिद के इमाम हाफिज मुशर्रफ ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब मुसलमानों के बारे में जो सोचा, वह पहले किसी सरकार ने नहीं किया। इस योजना से गरीब परिवारों की ईद खुशहाल होगी।" भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने इस अभियान की जिम्मेदारी संभाली है। मोर्चे के 32 हजार कार्यकर्ता देशभर की 32 हजार मस्जिदों में जाकर जरूरतमंदों तक यह किट पहुँचा रहे हैं। हर मस्जिद से 100 परिवारों को यह सहायता दी जा रही है।

‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान की शुरुआत कल 25 मार्च को दिल्ली से हुई है और इसे उन राज्यों में विशेष रूप से लागू किया जा रहा है, जहाँ भाजपा की मजबूत उपस्थिति है। भाजपा का कहना है कि यह योजना न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, बल्कि गरीब मुसलमानों को मुख्यधारा से जोड़ने में भी मदद करेगी। बता दें ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान को लेकर बाराबंकी में मुस्लिम समाज के बीच सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। स्थानीय लोग इस पहल की सराहना कर रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी को इसके लिए धन्यवाद दे रहे हैं। यह अभियान गरीब मुस्लिम परिवारों को राहत देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!