'उनका नेतृत्व अद्भुत है' राजा भैया ने PM मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 19 May, 2024 10:35 AM

his leadership is amazing  raja bhaiya praised pm modi

जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के नेता रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया इन दिनों यूपी की सियासत के केंद्र में बने हुए हैं। इस बीच राजा भैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीद पढ़ें है। उन्होंने शनिवार को कहा कि राजा...

प्रतापगढ़: जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के नेता रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया इन दिनों यूपी की सियासत के केंद्र में बने हुए हैं। इस बीच राजा भैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीद पढ़ें है। उन्होंने शनिवार को कहा कि राजा भैया की राय हर कोई जानता है। पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में मैंने अपने सभी शुभचिंतकों से कहा कि मेरी पार्टी का कोई भी उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रहा है। और किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं है।

राजा भैया ने कहा कि लोग अपनी पसंद के किसी भी उम्मीदवार या पार्टी को वोट दे सकते हैं। समाजवादी पार्टी के लोग भी मिलने आए। हम राजनेता हैं और हम अलग-अलग नेताओं से मिलते हैं। हमारे सभी के साथ अच्छे संबंध हैं जब तक कोई राजनीतिक गठबंधन नहीं होगा, तब तक दो राजनीतिक दलों के नेता एक मंच पर कैसे खड़े हो सकते हैं? राजा भैया ने आगे कहा कि मेरे लिए मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों की खुशी सबसे ज्यादा मायने रखती है। मुझे नहीं पता कि किसी ने ऐसा किया है या नहीं। मुझे चुनौती दी...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व अद्भुत है, उन्होंने अच्छे ऐतिहासिक फैसले लिए हैं और भारत को आगे ले गए हैं।

इससे पहले राजा भैया ने किसी भी पार्टी को समर्थन देने से इनकार कर दिया। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले दो चरण के समय वेस्ट यूपी में ठाकुरों की नाराजगी का मुद्दा गरमाया हुआ था। इस बीच राजा भैया ने ठाकुरों की नाराजगी के मुद्दे पर विस्फोटक बयान दिया। राजा भैया ने कहा कि क्षत्रिय समाज एक स्वाभिमानी समाज है। इस समाज को अभी तक भाजपा के साथ जोड़कर देखा जाता रहा है। हो सकता है कहीं अपनों से चोट लगी हो...समाज आहात होता है तो सब आहात होते हैं। हम समाज से अलग नहीं हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!