Edited By Ramkesh,Updated: 22 Jan, 2025 05:54 PM
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार तार कर दिया है। दरअसल, चित्रकूट जिले के मऊ तहसील क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में मासूम बच्चों के साथ सनसनी फैला दी है। जब बच्चों ने अपने साथ हो...
चित्रकूट (वीरेंद्र शुक्ला): उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार तार कर दिया है। दरअसल, चित्रकूट जिले के मऊ तहसील क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में मासूम बच्चों के साथ सनसनी फैला दी है। जब बच्चों ने अपने साथ हो रही घिनौनी हरकत की शिकायत परिजनों से की तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मऊ थाने में एक आई दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी अध्यापक को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। इस प्रकरण के उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। जहां एक ओर अधिकारी इस घटना से स्तब्ध हैं, वहीं दूसरी ओर कई सामाजिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर विरोध शुरू हो गया है, जहां लोग दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वही शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल का दौरा किया है और पीड़ित बच्चों से बात की है। विभाग ने आरोपी अध्यापक को तत्काल निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस घटना के खिलाफ कई सामाजिक संगठनों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और प्रशासन से कठोर कदम उठाने की मांग की। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि मऊ कोतवाली क्षेत्र का मामला है मौके पर इंस्पेक्टर पहुंच गए है पुलिस जांच करेगी और जांच में जो तथ्य सामने आयेगी उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।