Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 Jan, 2025 02:59 PM
जिले की हैदरगढ़ तहसील के सिद्धौर पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार पर कोटेदारों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कोटेदार अंकित वर्मा का कहना है कि संजय कुमार ब्लॉक के सभी कोटेदारों से हर माह 5 हजार रुपये की अवैध वसूली करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पैसे न देने पर...
Barabanki News, (अर्जुन): जिले की हैदरगढ़ तहसील के सिद्धौर पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार पर कोटेदारों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कोटेदार अंकित वर्मा का कहना है कि संजय कुमार ब्लॉक के सभी कोटेदारों से हर माह 5 हजार रुपये की अवैध वसूली करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पैसे न देने पर कोटे के खिलाफ कार्रवाई और निरस्तीकरण की धमकी दी जाती है।
बता दें कि कोटेदार अंकित वर्मा ने बताया कि संजय कुमार कोटेदारों से रिश्वत लेने के बाद कार्डधारकों को कम राशन देने की छूट देते हैं। अनिल वर्मा का कहना है कि संजय कुमार को ब्लॉक के कोटेदार हर माह पैसे देने के लिए मजबूर हैं। यदि कोई कार्डधारक राशन में कटौती की शिकायत करता है तो संजय कुमार जांच के बहाने अतिरिक्त उगाही करते हैं। संजय कुमार पिछले 10 सालों से सिद्धौर ब्लॉक में तैनात हैं जो नियमों के खिलाफ है। कोटेदारों का कहना है कि राजनीतिक पकड़ और रसूख के चलते अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इससे पहले बक्करपुर निवासी बंशीलाल ने भी आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि संजय कुमार गरीब राशन कार्ड धारकों की यूनिट बढ़ाने के लिए अवैध वसूली करते हैं। कोटेदारों ने जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी से पूर्ति निरीक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कोटेदारों का कहना है कि वे इस संबंध में प्रार्थना पत्र और शपथ पत्र के साथ जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे। संजय कुमार पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन रसूख के कारण मामला दबा दिया जाता है। अब कोटेदारों ने एकजुट होकर संजय कुमार के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। सिद्धौर ब्लॉक पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गए हैं।