Edited By Ramkesh,Updated: 05 Dec, 2023 07:24 PM

Prayagraj News
जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में छोटा बघाड़ा के तीन लोगों के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। छोटा बघाड़ा की संगीता गुप्ता ने मंगलवार इन लोगों के खिलाफ उनका, उनकी बेटी और उनके पिता का जबरन धर्म परिवर्तन कराने...
प्रयागराज: जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में छोटा बघाड़ा के तीन लोगों के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। छोटा बघाड़ा की संगीता गुप्ता ने मंगलवार इन लोगों के खिलाफ उनका, उनकी बेटी और उनके पिता का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला दर्ज कराया। कर्नलगंज थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में महिला ने आरोप लगाया है कि छोटा बघाड़ा के मुस्ताक अली ने उनके पिता को लालच देकर अपने घर पर बनी मजार पर बुलाया और जबरन उनका धर्म परिवर्तन करा दिया।
प्राथमिकी के मुताबिक, संगीता के पिता की मृत्यु के बाद मुस्ताक अली ने उन्हें और उनकी बेटी स्मृति गुप्ता को डरा-धमका कर मजार पर बुलाया और जादू-टोना करके उनकी बेटी को भी जान से मारने की धमकी दी एवं अपने बेटों-अकरम, जुनैद और फैजान की मौजूदगी में उनका धर्म परिवर्तन कराया। प्राथमिकी में महिला ने अपनी बेटी और अन्य महिलाओं के साथ यौन शोषण किये जाने का भी आरोप लगाया है।
पुलिस ने अकरम, जुनैद और फैजान के खिलाफ भादंसं की धाराओं 147 (बलवा), 323 (चोट पहुंचाना), 504 (अपमान करना), 342 (बंधक बनाना), 354 (क) (यौन उत्पीड़न) और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 की धारा तीन के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार चूंकि मुस्ताक अली का निधन हो चुका है, इसलिए उसके खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया।