'वित्त मंत्री प्याज नहीं खाती हैं, इसलिए गरीबी नहीं दिख रही है' सपा नेता ने बजट को लेकर की टिप्पणी

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 02 Feb, 2024 03:52 PM

finance minister does not eat onion hence poverty is not visible  sp leader

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय ने बजट को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री प्याज...

मऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय ने बजट को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री प्याज नहीं खाती हैं, इसलिए गरीबी नहीं दिख रही है। रातों रात 25 करोड़ जनता को गरीबी रेखा से बाहर कर दिया। 85 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने वाले कितना झूठ बोलेंगे। 45 सालों में बेरोजगारी का दर सबसे ऊपर है।
PunjabKesari
ज्ञानवापी के मामले पर कहा कि कोर्ट के आदेश का पालन होना चाहिए। दरअसल, सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे। यहां शहर के हिंदी भवन इलाके में राजीव राय ने उक्त बातें कहीं। राजीव राय को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का करीबी समझा जाता है और उन्हें 2012 में प्रदेश में सपा सरकार बनाने का मुख्य शिल्पकार समझा जाता है। राय कर्नाटक में कई शिक्षण संस्थान भी चलाते हैं। वह आरवीके ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस के चेयरमैन हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में घोसी संसदीय क्षेत्र से सपा के उम्मीदवार थेराजीव राय को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का करीबी समझा जाता है और उन्हें 2012 में प्रदेश में सपा सरकार बनाने का मुख्य शिल्पकार समझा जाता है। राय कर्नाटक में कई शिक्षण संस्थान भी चलाते हैं। वह आरवीके ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस के चेयरमैन हैं। 
PunjabKesari
2014 के लोकसभा चुनाव में घोसी संसदीय क्षेत्र से सपा के उम्मीदवार थे। अपको बता दें समाजवादी पार्टी के नेताओं के पास अघोषित संपत्ति की सूचना पर आयकर विभाग की टीम ने शनिवार सुबह लखनऊ, मैनपुरी तथा मऊ में बड़ी कार्रवाई की। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!