इटावा: नींद की गोली खिला बेटे ने कुल्हाड़ी से काटकर ली पिता की जान, बोला- पत्नी को भी बुरी नीयत से देखते थे

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 02 Jun, 2024 11:50 AM

etawah son took sleeping pill and killed his father with an axe said

यूपी के इटावा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पिता की हत्या के बाद बेटा घर के अंदर सामान...

इटावा: यूपी के इटावा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पिता की हत्या के बाद बेटा घर के अंदर सामान फैलाकर छत से कूदकर भाग गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस को शुरुआती जांच में मृतक के बेटे पर शक हुआ तो पुलिस ने उस से सख्ती से पूछताछ की। जिसमें उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।   

बेटे ने की पिता की हत्या 
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि जसवंतनगर इलाके के लुधपुरा मुहाल में 50 साल के दर्शन सिंह की धारदार हथियार से काट करके हत्या कर दी गई। इसके बाद उसका शव सूने घर के आंगन से बदबू आने पर बरामद किया गया। हत्या की सूचना मिलने के बाद मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार समेत पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने गहनता से पूरे मसले की जांच की। उन्होंने आगे बताया कि जांच में पिता की हत्या की शक की सुई मृतक के ही पुत्र पर टिकती दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। 

पोस्टमाटर्म के लिए भेजा गया शव
बताया गया है कि मृतक की पत्नी अपने मायके लखना के गांव अस्तपुर गई हुई थी। मृतक का विवाहित पुत्र करीब 26 वर्षीय अपने पिता के साथ घर पर रह गया था। शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे पड़ोसियों को घर से बदबू मिलने पर कुछ शक हुआ तो उन्होंने मृतक की पत्नी व पुलिस को सूचना दी गई। पत्नी के आने के बाद घर में देखा कि दर्शन सिंह खून से लथ-पथ शव आंगन में पड़ा हुआ था। देखने से प्रतीत हुआ कि उसकी तेज हथियार से गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने फोरेंसिक जांच टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म को भेजा गया है। मृतक के साले की ओर से तहरीर मिली है। तहरीर अनुसार मामला दर्ज कराया गया।

आरोपी बेटा गिरफ्तार 
उन्होंने बताया कि पुलिस की गहन जांच में दर्शन सिंह की हत्या के मामले में उनके बेटे अमित राठौर को हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। अमित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका अपने पिता से सदैव मनमुटाव बना रहता था। पिता उसके साथ अक्सर गाली-गलौज किया करते थे और उसकी पत्नी को भी बुरी नीयत से देखते थे। इन्ही कारणों की वजह से उसने अपने पिता के भोजन में नींद की गोली मिला दी जब वह रात में गहरी नींद में सो रहे थे तभी रात्रि 12 बजे के आसपास कुल्हाड़ी से जोरदार हमला करके उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने पिता की हत्या करने वाले हत्यारे बेटे को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!