Edited By Imran,Updated: 30 Sep, 2024 05:05 PM
अयोध्या रेप केस मामले में आरोपी सपा नेता मोईद खान का DNA टेस्ट मैच नहीं हुआ है। लेकिन उसके नौकर राजू का डीएनए मैच हो गया है। सपा नेता मोईद खान और नौकर राजू खान की डीएनए रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में हाईकोर्ट में पेश की गई है।
अयोध्या रेप केस: अयोध्या रेप केस मामले में आरोपी सपा नेता मोईद खान का DNA टेस्ट मैच नहीं हुआ है। लेकिन उसके नौकर राजू का डीएनए मैच हो गया है। सपा नेता मोईद खान और नौकर राजू खान की डीएनए रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में हाईकोर्ट में पेश की गई है। इससे पहले 21 सितंबर को कोर्ट ने फोरेंसिक लैब के डायरेक्टर को एक हफ्ते में रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था। जस्टिस पंकज भाटिया की एकल पीठ ने आरोपी मोईद अहमद की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया था।
सपा नेता मोईद खान और नौकर राजू खान पर है 12 साल की दलित बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप। पीड़ित परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय की लगाई थी गुहार। 21 सितंबर को हाईकोर्ट ने फॉरेंसिक लैब डायरेक्टर को एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने का दिया था निर्देष। आरोपी मोईद खान की जमानत पर जस्टिस पंकज भाटिया की एकल पीठ ने दिया था निर्देष। जिला प्रशासन ने मोईद खान के अवैध निर्मित बेकरी पर 3 अगस्त को तो तालाब और चक रोड़ की ज़मीन पर अवैध रूप से बनाए गए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर 28 अगस्त को चलाया था बुल्डोजर। अपर महाअधिवक्त विनोद शाही ने राजू खान के डीएनए रिपोर्ट को पीड़िता से मैच होने की है पुष्टि।