Edited By Mamta Yadav,Updated: 17 May, 2025 10:09 PM

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में किसानों का भुगतान न करने पर प्रशासन ने बजाज शुगर मिल मकसूदापुर पर कार्रवाई की है। तहसील पुवायां के मकसूदापुर स्थित बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड की चीनी मिल पर किसानों का करोड़ रुपये भुगतान न करने पर जिलाधिकारी के आदेश...
Shahjahanpur News, (नंदलाल): उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में किसानों का भुगतान न करने पर प्रशासन ने बजाज शुगर मिल मकसूदापुर पर कार्रवाई की है। तहसील पुवायां के मकसूदापुर स्थित बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड की चीनी मिल पर किसानों का करोड़ रुपये भुगतान न करने पर जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने चीनी मिल का गोदाम सील कर दिया।

पेराई सत्र 2024-25 में किसानों का 169 करोड़ 83 लाख रूपये का होना था भुगतान
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने शनिवार को बताया कि बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड की चीनी मिल ने पेराई सत्र 2024-25 में किसानों का कुल गन्ना मूल्य का 169 करोड़ 83 लाख रूपये का भुगतान करना था लेकिन किसानों को मात्र 43 करोड़ 05 लाख का ही भुगतान किया गया, वहीं 126 करोड़ 78 लाख रुपया किसानों की धनराशि बकाया है। इसके अतिरिक्त इस चीनी मिल पर वर्ष 2020- 21 गन्ना मूल्य के विलंबित भुगतान पर देय ब्याज रुपया 16 करोड़ 70 लाख रुपया की आर सी है। इस पेराई सत्र में चीनी मिल ने 21 हजार किसानों का गन्ना लिया था लेकिन 27 नवम्बर 2024 तक का किसानों का भुगतान किया गया है। उसके बाद कोई भुगतान नहीं किया।
जब तक किसानों का भुगतान नहीं गोदाम सील रहेगा
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने चीनी मिल के अधिकारियों को बुलाकर किसानों का बकाया भुगतान करने का निर्देश दिया था। काफी समय बीत जाने के बाद भी मिल प्रबंधक ने किसानों का भुगतान नहीं किया। जिस पर जिलाधिकारी शाहजहांपुर के निर्देश पर आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अपनी के साथ बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड चीनी मिल पहुंच कर एक लाख कुंतल चीनी जिसकी कीमत 40 करोड़ रुपए है भरे गोदाम को ताला लगाकर सील करवा दिया। उनका कहना है कि जब तक किसानों का भुगतान नहीं किया जाएगा गोदाम सील रहेगा।