Edited By Ramkesh,Updated: 31 Mar, 2025 03:02 PM

प्रयागराजा महाकुंभ 2025 मेले में वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को गिरफ्तार दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली हाई कोर्ट से बेल याचिका खारिज होने के बाद दिल्ली के नबी करीम थाना पुलिस ने कार्रवाई की है।...
लखनऊ: प्रयागराज महाकुंभ 2025 मेले में वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली हाई कोर्ट से बेल याचिका खारिज होने के बाद दिल्ली के नबी करीम थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोप है कि डारेक्टर सनोज मिश्रा ने एक छोटे कस्बे से आने वाली, हीरोइन बनने की तमन्ना रखने वाली एक लड़की के साथ कई बार झांसा देकर रेप किया। पीड़िता ने सनोज के खिलाफ हिम्मत जुटाकर थाने में केस दर्ज कराया था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका होने की वजह से गिरफ्तार नहीं कर पाई थी, लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
जानिए पूरा मामला ?
दरअसल, एक युवती की 2020 में सोशल मीडिया के माध्यम से सनोज मिश्रा से दोस्ती हुई थी। उसके बाद कुछ दिनों तक बातचीत हुई। इसी दौरान वह झांसी आकर महिला से मिला फिर डायरेक्टर ने 17 जून 2021 को उसे फोन कर बताया कि वो झांसी रेलवे स्टेशन पहुंच चुका है। जब पीड़िता ने सामाजिक दबाव का हवाला देते हुए मिलने से इनकार कर दिया, तो आरोपी सनोज मिश्रा ने आत्महत्या की धमकी दी। इसके बाद डर के मारे पीड़िता उससे मिलने चली गई।
आत्महत्या की धमकी देकर आरोपी ने रेलवे स्टेशन पर बुलाया
पीड़िता के मुताबिक अगले दिन 18 जून 2021 को आरोपी ने फिर फोन किया और आत्महत्या की धमकी देकर उसे रेलवे स्टेशन बुलाया।अरोप है कि वहां से आरोपी उसे एक रिसॉर्ट में ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने बताया शादी करने और फिल्म में काम दिलाने का झांसा दिया। इस दौरान वह महिला को चार साल तक लिव-इन-रिलेशनशिप में रखकर तीन बार अबॉर्शन करया। इतना ही उन्होंने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया केस
पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर नबी करीम थाने में केस दर्ज कराया। जांच के दौरान पुलिस को मुजफ्फरनगर से अबॉर्शन के दस्तावेज भी मिले है, उसके बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में आई और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की। गौरतलब है कि, सनोज मिश्रा का विवादों से पुराना नाता रहा हैं। हाल ही उसने पश्चिम बंगाल की एक घटना पर फिल्म बनाई थी, जिस पर काफी विवाद हुआ और उसके खिलाफ क्रिमिनल कार्रवाई भी चल रही हैं। फिलहाल अब डायरेक्टर नए मामले में फंसते हुए नजर आ रहे हैं।