mahakumb

लापरवाही का आलम! जीवित व्यक्ति का बना दिया मृत्यु प्रमाण पत्र, नगर पालिका कर्मचारी निलंबित

Edited By Mamta Yadav,Updated: 12 Apr, 2023 10:08 PM

death certificate made of living person municipality employee suspended

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) नगर पालिका (Municipality) के एक कर्मचारी (Employee) को एक जीवित व्यक्ति (living person) को सरकारी कागजों (Official papers) में मृत दर्शाकर उसका मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी करने के...

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) नगर पालिका (Municipality) के एक कर्मचारी (Employee) को एक जीवित व्यक्ति (living person) को सरकारी कागजों (Official papers) में मृत दर्शाकर उसका मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी करने के मामले में बुधवार को निलंबित (Suspended) कर दिया गया।
PunjabKesari
पीलीभीत नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पूजा त्रिपाठी ने बताया कि पीलीभीत शहर के मोहल्ला बशीर खां के रहने वाले नईम के परिवार की ओर से नगर पालिका में मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अप्रैल 2017 में आवेदन किया गया था। नगर पालिका में बेलदार के पद पर कार्यरत महिला कर्मचारी नूर बानो ने इस मामले में गवाह के रूप में एक शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया था, जिसमें नईम की मौत 22 मार्च 2017 को होने की बात कही गई थी और इसी हलफनामे के आधार पर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सदर तहसील द्वारा कराई गई जांच में पता चला कि दस्तावेजों में मृत दिखाया गया नईम दरअसल पिछले सात सालों से देहरादून में रहकर नौकरी कर रहा है।
PunjabKesari
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस मामले में शपथ पत्र देने वाली कर्मचारी नूर बानो को नोटिस जारी करते हुए लिखित स्पष्टीकरण मांगा था लेकिन उसकी ओर से कोई जवाब दाखिल नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि इस पर उसे आज निलंबित कर दिया गया और नईम का मृत्यु प्रमाण पत्र भी निरस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदनकर्ता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!