Edited By Mamta Yadav,Updated: 24 Mar, 2025 03:52 PM

उत्तर प्रदेश की चित्रकूट जेल से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां जिला जेल में बंद कैदी ने पैसे न देने पर जेल कर्मियों द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। कैदी मासूक अली उर्फ राजू ने जेल वार्डन मोहन पर पैसों की मांग का आरोप लगाया है। कैदी के...
Chitrakoot News, (वीरेंद्र शुक्ला): उत्तर प्रदेश की चित्रकूट जेल से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां जिला जेल में बंद कैदी ने पैसे न देने पर जेल कर्मियों द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। कैदी मासूक अली उर्फ राजू ने जेल वार्डन मोहन पर पैसों की मांग का आरोप लगाया है। कैदी के मुताबिक पैसे न देने पर वार्डन ने दो अन्य जेल कर्मियों के साथ मिलकर उसकी लाठी-डंडों, लात-घूसों से पिटाई कर थर्ड डिग्री दी।

अमिताभ ठाकुर ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग
बता दें कि कैदी की पिटाई की यह घटना होली से दो दिन पहले की बताई जा रही है। पिटाई के बाद हालत खराब होती देख कैदी को जेल अस्पताल ले जाया गया। जहां जेल के डॉक्टर ने कैदी के शरीर पर मौजूद चोट के निशानों का वीडियो बनाया। इस वीडियो को अधिकारियों को भेजा गया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें पीड़ित कैदी माशूक अली के शरीर पर चोट के कई गंभीर निशान हैं। इतना ही नहीं मासूक अली ने जेल में अपनी जान को खतरा बताया है। उसका कहना है कि जेल वार्डन कई दिनों से पैसों की मांग कर रहा था। उसका कहना है कि शिकायत के बावजूद जेल अधीक्षक ने आरोपियों पर कोई एक्शन नहीं लिया है। वहीं इस मामले में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में प्रथम जांच रिपोर्ट के बाद इलाज करने वाले डॉक्टर को हटा दिया गया है।
मारपीट और पैसा वसूली के आरोप बिल्कुल झूठे
चित्रकूट जेल अधीक्षक शशांक पांडे ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मारपीट और पैसा वसूली के आरोप बिल्कुल झूठे हैं। जेल अधीक्षक के अनुसार यह कैदी जेल का पुराना अपराधी है। उसे समझाने की कोशिश के दौरान काबू करने में मामूली चोटें आई हैं।