Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Apr, 2025 05:16 PM

भारतीय तैराकों ने एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक कामयाबी हासिल करते हुए, थलाईमन्नार (श्रीलंका) से धनुषकोडी (भारत) तक चुनौतीपूर्ण खुले समुद्र में 28 से 30 किलोमीटर लंबी पाल्क स्ट्रेट तैराकी को सफलतापूर्वक पूरा किया।
Ghaziabad News, (आकाश गर्ग): भारतीय तैराकों ने एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक कामयाबी हासिल करते हुए, थलाईमन्नार (श्रीलंका) से धनुषकोडी (भारत) तक चुनौतीपूर्ण खुले समुद्र में 28 से 30 किलोमीटर लंबी पाल्क स्ट्रेट तैराकी को सफलतापूर्वक पूरा किया। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने बताया कि इस दौरान उन्हें तेज़ हवा और समुद्री धाराओं का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम ने असाधारण साहस और एकजुटता के साथ यह उपलब्धि प्राप्त की।

बता दें कि फिट इंडिया मूवमेंट को समर्थन, साहसिक पर्यटन को प्रोत्साहन, भगवान श्रीराम के प्रति धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था का सम्मान, ओपन सी स्विमिंग को बढ़ावा और भारत की विविधता में एकता का उत्सव। यह तैराकी न केवल प्रतिभागियों की शारीरिक क्षमता की परीक्षा थी, बल्कि सहयोग, समर्पण और साझा राष्ट्रीय भावना की शक्ति का भी प्रतीक बनी। तैराकों ने 17 अप्रैल की रात 7:50 बजे रामेश्वरम फिशिंग जेटी से प्रस्थान किया, सभी इमीग्रेशन और कस्टम प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद 18 अप्रैल को सुबह 5:50 बजे थलाईमन्नार से 1–2 किमी दूर समुद्र के भीतर एक निर्धारित बिंदु से प्रारंभ हुई, क्योंकि श्रीलंका की सीमा में सीधा प्रवेश निषिद्ध है।
टीम का नेतृत्व अर्जुन पुरस्कार विजेता प्रसंत कर्मकार ने किया
8 सदस्यीय रिले टीम ने 8 घंटे 30 मिनट में पाल्क स्ट्रेट पार की। टीम का नेतृत्व अर्जुन पुरस्कार विजेता प्रसंत कर्मकार ने किया। यह टीम विविध पृष्ठभूमियों से आए खिलाड़ियों और पेशेवरों की एकता का प्रतीक बनी। टीम में प्रसंत कर्मकार, टीम लीडर (हरियाणा), दीपक बाबूलाल करवा, एडीसी, कैथल (हरियाणा), अभिनव गोपाल, मुख्य विकास अधिकारी, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), मुरीगेप्पा चन्ननावर, पुलिस निरीक्षक (कर्नाटक), रबिन बोल्डे, रेलवे प्रमुख टिकट चैकर, सियालदह (पश्चिम बंगाल), अमन शानभाग, तृतीय वर्ष मेडिकल छात्र (कर्नाटक), राजबीर, पैरा तैराक (हरियाणा) व इशांत सिंह, राष्ट्रीय एथलीट (हरियाणा) रहे।