दोनों डिप्टी CM की फोटो शेयर कर सपा ने कसा तंज, मुख्यमंत्री योगी और डिप्टी CM के बीच तनाव का किया दावा

Edited By Pooja Gill,Updated: 12 Mar, 2023 03:56 PM

by sharing the photos of both the deputy

समाजवादी पार्टी (SP) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) की एक विशेष विमान में मुस्कुराते हुई हाथ मिलाने वाली तस्वीर के जरिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM...

लखनऊः समाजवादी पार्टी (SP) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) की एक विशेष विमान में मुस्कुराते हुई हाथ मिलाने वाली तस्वीर के जरिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) और उप मुख्यमंत्रियों के बीच कथित तनाव पर तंज किया है। रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने समाजवादी मीडिया सेल के दो ट्वीट को रीट्वीट किया, जिनमें एक विशेष विमान में गर्मजोशी से हाथ मिलाते हुए उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की मुस्कुराती हुई तस्वीर साझा करते हुए कहा गया है- ''चलो मिलकर पलटाई।''

PunjabKesari

बता दें कि दूसरे ट्वीट में कहा गया है, '' 50-50 का जुगाड़ मिलकर कर लिया, 100 सपा वाले प्‍लस राजभर, निषाद, पटेल बन गयी अपनी सरकार।'' यादव ने पिछले वर्ष सितंबर में एक चैनल को दिए गए साक्षात्कार में कहा था,‘‘ केशव प्रसाद मौर्य अपने 100 विधायक लेकर आएं, हम उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे।'' उसके बाद मौर्य ने अखिलेश यादव को सपा में टूट रोकने की नसीहत देते हुए दावा किया था कि सपा के 100 विधायक भाजपा में आने को तैयार हैं। सपा प्रमुख के ट्वीट के कुछ देर बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज रविवार को एक ट्वीट में निशाना साधते हुए कहा'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार की सफलता से जनता खुश, विपक्ष परेशान है, एक पूर्व मुख्यमंत्री मंडली सहित हैरान है, यही भाजपा की पहचान है।''

यह भी पढ़ेंः IVRI ने जारी किया ऑनलाइन वेटरनरी क्लीनिक ऐप, घर बैठे ही किया जाएगा पशुओं का इलाज...किसानों को होगा लाभ

PunjabKesari

उपमुख्यमंत्रियों के बिना सदन-विधायकों की तस्वीर अधूरी है- अखिलेश
उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में विधानसभा के बजट सत्र के समापन के बाद एक समूह फोटोग्राफी में दोनों उप मुख्यमंत्रियों की अनुपस्थिति पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था, “दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बिना खींची गई सदन-विधायकों की तस्वीर अधूरी है। हमारी मांग है कि सरकार की तरफ से उनकी अनुपस्थिति का स्पष्टीकरण आए कि क्या वे लोग आए नहीं या बुलाए नहीं गए? क्या उपमुख्यमंत्रियों के पद का कोई महत्व है या नहीं? क्या उनकी गिनती होती भी है या नहीं?” 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!