mahakumb

Bulandshahr News: परिजन कर रहे थे शादी की तैयारी... इधर युवती प्रेमी के साथ हुई फरार;  गहने और कैश भी ले गई साथ

Edited By Mamta Yadav,Updated: 05 Feb, 2025 07:20 PM

bulandshahr news family was preparing for the wedding meanwhile

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शादी से पहले प्रेमिका अपने घर से ज्वेलरी और नगदी लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। घटना के बाद से परिजनों में हड़कंप मच गया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका की तलाश कर रही...

Bulandshahr News, (वरुण शर्मा): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शादी से पहले प्रेमिका अपने घर से ज्वेलरी और नगदी लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। घटना के बाद से परिजनों में हड़कंप मच गया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका की तलाश कर रही है। अभी पुलिस किसी को भी बरामद नहीं कर सकी है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, पहासू थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी रूबी (काल्पनिक नाम) की शादी अगैता थाना क्षेत्र में 22 तारीख को होनी थी। परिजन बरात की तैयारी में जुटे थे। परिवार के लोगों ने अपनी लड़की की शादी के लिए जेवरात और दहेज का अन्य सामान इकट्ठा किया हुआ था। घर में जेवरात और पैसा लाकर में रखे हुए थे। बताया गया है कि युवती के गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध पिछले लंबे समय से चल रहा था। आरोप है कि शादी से पहले अपने प्रेमी के साथ रूबी जेवर और नगदी लेकर फरार हो गई। परिवार के लोगों ने थाना पहासू पहुंचकर युवक पर युवती को भगाने का मुकदमा दर्ज कराया है।

परिजनों ने बताया कि एगोटा क्षेत्र से बारात आनी थी। गांव का रहने वाला पिंटू नाम का युवक उसे बहला -फुसलाकर लेकर फरार हो गया। पहासू थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!