Edited By Purnima Singh,Updated: 13 Mar, 2025 04:07 PM

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चर्चित सीओ अनुज चौधरी के बयान पर पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व सांसद ने कहा कि स्थानीय स्तर पर कभी कोई दिक्कत नहीं होती। समस्या तब पैदा होती है जब बयानवीर लोग विवादास्पद...
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चर्चित सीओ अनुज चौधरी के बयान पर पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व सांसद ने कहा कि स्थानीय स्तर पर कभी कोई दिक्कत नहीं होती। समस्या तब पैदा होती है जब बयानवीर लोग विवादास्पद टिप्पणियां करते हैं। बृजभूषण ने ये बयान गोरखपुर में दिया है।
अनुज चौधरी का कोई गलत मतलब नहीं था - बृजभूषण
मीडिया से बात करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि होली हो या जुमे की नमाज, यह त्योहार पहले भी साथ-साथ मनाए जाते रहे हैं और आगे भी मनाए जाते रहेंगे। इसे लेकर कभी कोई समस्या नहीं हुई। कुछ बयानवीरों के कारण बवाल खड़ा हो जाता है। अनुज चौधरी मेरा प्रिय पहलवान है, वो शुरू से बहुत नटखट है। उससे बात भी होती रहती है। उसका कड़क मिजाज है लेकिन उसे थोड़ा अपने शब्दों का चयन ठीक करना चाहिए। वैसे उसकी भाषा ही वैसी है। उसका कोई गलत मतलब नहीं था।
'समाज में सौहार्द बनाए रखना नेताओं-प्रशासन की जिम्मेदारी'
उन्होंने आगे कहा कि मीडिया को सिर्फ अनुज का बयान ही क्यों दिख रहा है, कितने ही बयानवीर पैदा हो गए हैं देश में, जो हर मुद्दे पर बोलते रहते हैं। वहीं प्रदेश में आपसी सौहार्द और अनुशासन को लेकर बृजभूषण सिंह ने कहा कि समाज में सौहार्द बनाए रखना नेताओं और प्रशासन दोनों की जिम्मेदारी है। जब लोग अनावश्यक बयान देते हैं, तो विवाद बढ़ता है।