सवारी बिठाने को लेकर घंटो चले ईंट-पत्थर, मामला शांत कराने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस, कई घायल

Edited By Purnima Singh,Updated: 05 Jan, 2025 02:49 PM

bricks and stones were thrown for hours to get a ride

वाराणसी में बढ़ते पर्यटकों की संख्या के साथ ही साथ पर्यटन से जुड़े कारोबार में प्रतिद्वंद्विता भी बढ़ती चली जा रही है। इसी का असर वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रह्लाद घाट पर गंगा किनारे उस समय देखने को मिला जब एक पर्यटक को बिठाने को...

वाराणसी (विपिन मिश्रा) : वाराणसी में बढ़ते पर्यटकों की संख्या के साथ ही साथ पर्यटन से जुड़े कारोबार में प्रतिद्वंद्विता भी बढ़ती चली जा रही है। इसी का असर वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रह्लाद घाट पर गंगा किनारे उस समय देखने को मिला जब एक पर्यटक को बिठाने को लेकर नाविकों के दो गुट आमने-सामने आ गए। शनिवार शाम को हुई घटना के दौरान दोनों ही गुटों में जमकर ईट पत्थर भी चले और घंटो घाट किनारे अफरातफरी मची रही। पथराव के दौरान कुछ नाविकों को चोटें आईं। अंत में इलाके के लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। पथराव का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत सुनने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे पहले भी इसी घाट पर सवारी बिठाने को लेकर नाविकों में जमकर मारपीट और पथराव कई बार हो चुका है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!