Edited By Ramkesh,Updated: 05 Aug, 2024 07:24 PM
उत्तर प्रदेश होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम आवास पर बीजेपी ने बड़ी बैठक की। इस बैठक में सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह बैठक में शामिल हुए।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम आवास पर बीजेपी ने बड़ी बैठक की। इस बैठक में सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह बैठक में शामिल हुए।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पार्टी ने बैठक की है। संगठन में प्रदेश की सभी सीटों पर जीत के लिए रणनीति बनाई है। चुनाव को लेकर प्रत्याशी के नाम पर भी विचार की है। चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही पार्टी उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है।
ये भी पढ़ें:- लव जिहाद कानून का डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने किया स्वागत, कहा- धोखेबाजी बंद होगी
लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अनुपूरक बजट से पहले राजधानी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा पर हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि हमला करने वालों पर कठोर से कठोर कार्रवाई होगी। वहीं लव जिहाद कानून को लेकर कहा कि ऐसे कानून का स्वागत होना चाहिए धोखेबाजी बंद हो। इस वजह से इस कानून को उत्तर प्रदेश सरकार ने लाया है। आप को बता दें कि चिनहट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा पर हमला हुआ है। कुछ युवकों ने संघ की शाखा पर पत्थरबाजी की है। शाखा संचालक युवराज प्रजापति ने इलाके के साकिब नाम के युवक के सहित 8-10 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।