छुट्टी मांगने पर पीटा, मुर्गा बनाया और मुंह में ठूंस दी बीड़ी... इटावा में शिक्षक की हैवानियत से बेहोश हुआ छात्र

Edited By Mamta Yadav,Updated: 31 Jul, 2025 04:30 PM

beaten for asking for leave made to stand like a rooster and stuffed a bidi in

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के एक सरकारी स्कूल से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के ऊसराहार थाना क्षेत्र स्थित नगला गंगे प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 4 के छात्र के साथ स्कूल के हेडमास्टर ने अमानवीय व्यवहार किया। आरोप है...

Etawah News(अरवीन कुमार) : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के एक सरकारी स्कूल से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के ऊसराहार थाना क्षेत्र स्थित नगला गंगे प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 4 के छात्र के साथ स्कूल के हेडमास्टर ने अमानवीय व्यवहार किया। आरोप है कि छात्र के छुट्टी मांगने पर शिक्षक सुनील कुमार ने उसे न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि मुर्गा बनाकर उसके मुंह में बीड़ी का छिलका और तंबाकू जबरन ठूंस दिया। घटना के बाद छात्र बेहोश हो गया और कुछ देर बाद जब उसे होश आया तो वह किसी तरह स्कूल की बाउंड्री लांघकर घर पहुंचा। जब परिजनों ने उसकी हालत देखी और पूछताछ की, तो छात्र ने पूरी आपबीती बताई।
PunjabKesari
शिकायत पर शिक्षक ने परिजनों को भी दी धमकी
पीड़ित छात्र की बुआ गीता देवी और अन्य ग्रामीण जब स्कूल शिकायत लेकर पहुंचे तो आरोपी शिक्षक ने बेल्ट निकालकर सबको डराने की कोशिश की। गांव में यह खबर फैलते ही सैकड़ों लोग स्कूल पहुंच गए। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें शिक्षक की दबंगई साफ नजर आ रही है।

पुलिस पहुंची तो भी नहीं सुधरा हेडमास्टर
सूचना मिलने पर जब पुलिस स्कूल पहुंची तो आरोपी शिक्षक स्कूल के कमरे में दरवाजा बंद कर बीड़ी पीते हुए आराम कर रहा था। पुलिस के सामने भी उसने किसी तरह की शर्मिंदगी नहीं दिखाई और कहा, “मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता।” ग्रामीणों के मुताबिक वह शिक्षक बिना अनुमति के स्कूल परिसर में ही रह रहा था और महीनों से बच्चों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था।

आरोपी शिक्षक सस्पेंड
छात्र के फूफा छोटेलाल शाक्य की तहरीर पर पुलिस ने शिक्षक सुनील कुमार को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी बलराम मिश्रा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए अब हेडमास्टर सुनील कुमार पर एक्शन लिया गया और खंड शिक्षा अधिकारी अनुपम कुमार शुक्ला की रिपोर्ट के आधार पर उसे सस्पेंड कर दिया गया। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी गुस्सा है। लोगों की मांग है कि आरोपी शिक्षक को जेल भेजा जाए और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कोई माफ़ी न दी जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!