नशे के खिलाफ बरेली पुलिस का सख्त एक्शन: स्मैक फैक्ट्री का भंडाफोड़, छह तस्कर गिरफ्तार

Edited By Ramkesh,Updated: 03 Jul, 2025 07:15 PM

bareilly police takes strict action against drug abuse smack factory busted

नशे के खिलाफ बरेली पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गुप्त स्मैक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रेलवे रोड नंबर-5 पर स्थित एक खंडहर में चल रही इस फैक्ट्री से पुलिस ने 3.526 किलो तैयार स्मैक, बड़ी मात्रा में...

बरेली ( मोहम्मद जावेद खान): नशे के खिलाफ बरेली पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गुप्त स्मैक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रेलवे रोड नंबर-5 पर स्थित एक खंडहर में चल रही इस फैक्ट्री से पुलिस ने 3.526 किलो तैयार स्मैक, बड़ी मात्रा में रसायन और उपकरण, 1.46 लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन और वाहन बरामद किए हैं। इस अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के छह सदस्यों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो आरोपी फरार हो गए।बरामद माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।

एसपी सिटी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
गुप्त सूचना के आधार पर एसपी सिटी मानुष पारीक के निर्देशन में पुलिस और एसओजी की टीम ने रेलवे रोड नंबर-5 स्थित खंडहर पर छापा मारा। पुलिस जब अंदर पहुंची, तो वहां गैस सिलेंडर पर भगौना चढ़ा था, रसायनों की मिलावट हो रही थी और मशीनों से स्मैक तैयार की जा रही थी। जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह मणिपुर से ‘मार्फिन’ नामक कच्चा माल मंगवाता था, जिसे बरेली में रासायनिक प्रक्रिया द्वारा स्मैक में बदला जाता था। फिर तैयार माल को बरेली, बदायूं, पीलीभीत और आसपास के जिलों में तस्करी के माध्यम से भेजा जाता था।

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अकरम पुत्र बाबू नई बस्ती, फतेहगंज पश्चिमी,आसिफ पुत्र अख्तर वार्ड13, फतेहगंज पश्चिमी, हारून पुत्र हबीबुल्ला तिलियापुर, सीबीगंज, जावेद पुत्र अनीस मियां वार्ड-09, फतेहगंज पश्चिमी, राशिद पुत्र असलम वार्ड-07, फतेहगंज पश्चिमी, आदेश तिवारी पुत्र सत्यप्रकाश ग्राम मनकरी, फतेहगंज पश्चिमी शामिल हैं।

मुख्य आरोपी पहले भी जा चुका है तस्करी के मामले में जेल
पूछताछ में मुख्य तस्कर अकरम ने कबूल किया कि वह पहले भी स्मैक तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। वह मणिपुर से कच्चा माल (MORPHINE) मंगवाता था और उसे तैयार करके आसिफ, भूरा, आरिफ, साजन जैसे सहयोगियों के जरिए जिलों में सप्लाई करता था। गिरोह के सदस्य मोबाइल के जरिए संपर्क में रहते और खंडहर को अस्थायी फैक्ट्री के तौर पर इस्तेमाल करते थे।एसएसपी अनुराग आर्य ने टीम को सराहना पत्र देने की घोषणा की है और फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!