Ayodhya News: सरयू के किनारे श्मशान घाट पर भरा पानी, निराश होकर शव लेकर इधर-उधर भटक रहे परिजन

Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Sep, 2024 08:11 PM

ayodhya news water filled at the cremation ground on the banks of saryu

कहते हैं सरयू के किनारे शवदाह करने से मृतक की आत्मा को मोक्ष प्राप्त होता है। इसीलिए लोग मंदिरों में पूजा पाठ करने के पहले सरयू में डुबकी लगाते हैं तो मृत होने पर परिजन सरयू के किनारे ही अंतिम संस्कार करते हैं। मगर इन दिनों सरयू का जलस्तर बढ़ने और...

Ayodhya News, (संजीव आजाद): कहते हैं सरयू के किनारे शवदाह करने से मृतक की आत्मा को मोक्ष प्राप्त होता है। इसीलिए लोग मंदिरों में पूजा पाठ करने के पहले सरयू में डुबकी लगाते हैं तो मृत होने पर परिजन सरयू के किनारे ही अंतिम संस्कार करते हैं। मगर इन दिनों सरयू का जलस्तर बढ़ने और इसकी चपेट में अयोध्या के सबसे पुराने श्मशान घाट के आ जाने के कारण न सिर्फ लोग परेशान हैं बल्कि शव लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं।
PunjabKesari
हालांकि विकल्प के रूप में अयोध्या नगर निगम द्वारा नवनिर्मित नया श्मशान स्थल भी है लेकिन फिर भी लोग सरयू की जलधारा के बगल ही अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करना चाहते है और सरयू स्नान और राख का विसर्जन करना चाहते हैं। मगर वहां पानी भरा होने के कारण उनकी यह इच्छा अधूरी रह जा रही है।
PunjabKesari
बता दें कि सरयू के किनारे बना कच्चा श्मशान घाट बेहद पुराना है और दूर-दूर से लोग यहां अंतिम संस्कार करने के लिए आते हैं। सरयू के किनारे होने के कारण जलधारा के बगल वह चिता सजाते हैं और अंतिम संस्कार करते हैं। यही नहीं मान्यता अनुसार जिनका शवदाह नहीं किया जा सकता ऐसे शव को इसी के बगल भूमि में गाड़ते भी है। अंतिम संस्कार के बाद उनकी राख को भी बगल बह रही सरयू में विसर्जित करते हैं और यहीं पर क्रिया पूर्ण होने पर डुबकी लगा वापस जाते हैं। लेकिन सरयू के बढ़े जल स्तर के कारण उनकी यह इच्छा अधूरी रह रही है। लोग शव लेकर निराश हो भटकते भी देखे जा सकते हैं।
PunjabKesari
PunjabKesari
हालांकि, बाढ़ के समय हर साल आने वाली यह समस्या के कारण अयोध्या नगर निगम ने हाल में ही सरयू के किनारे पक्के नए शमशान गृह का निर्माण किया है। जिसमे पक्के चबूतरे वाले कई शवदाह स्थल हैं और स्नान के लिए बीच में ही एक कम गहरा स्विमिंग पुल भी बनाया गया है लेकिन लोगों की सबसे बड़ी आस्था सरयू किनारे शवदाह करने को लेकर है। इसीलिए कच्चे शवदाह स्थल को बाढ़ से बचाने के लिए लोग सरकार और अयोध्या प्रशासन से एक बंधा बनाने की मांग कर रहे हैं जिससे लोगों को मान्यतानुसार अंतिम संस्कार का लाभ मिल सके।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!