अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-  चुनाव में अनियमितता पर चर्चा न हो लिए संभल में रची गई साजिश

Edited By Ramkesh,Updated: 24 Nov, 2024 05:22 PM

akhilesh targeted the government said a conspiracy was hatched

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर हुई कथित हिंसा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), सरकार और प्रशासन द्वारा राज्य के...

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक मस्जिद के सर्वेक्षण को लेकर हुई कथित हिंसा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), सरकार और प्रशासन द्वारा राज्य के उपचुनाव में अनियमितताओं पर से ध्यान हटाने के लिए ‘‘रची गई।'' इसके साथ ही राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने राज्य में नौ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान ‘‘इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग'' का भी आरोप लगाया और कहा कि अगर निर्वाचन आयोग ईवीएम की फोरेंसिक जांच करवा ले तो स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

अदालत के आदेश पर जामा मस्जिद का सर्वेक्षण कराने पहुंची थी टीम
अधिकारियों ने बताया कि संभल की जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर रविवार को सर्वेक्षण का कार्य दूसरी बार शुरू हुआ लेकिन इस बीच अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और हल्का बल प्रयोग किया।

मस्जिद सर्वेक्षण से भड़के लोग
अधिकारी ने बताया कि दस लोगों को हिरासत में लिया गया है और हिंसा की जांच शुरू कर दी गई है। एक स्थानीय अदालत के आदेश पर गत मंगलवार को जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था जिसके बाद से संभल में पिछले कुछ दिनों से तनाव व्याप्त है। दरअसल स्थानीय अदालत में एक याचिका दायर करके दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है वहां पहले हरिहर मंदिर था। उत्तर प्रदेश उपचुनाव के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद, जिसमें समाजवादी पार्टी को सिर्फ दो सीट मिलीं, जबकि भाजपा और उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने कुल मिलाकर सात सीट जीतीं, यादव ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।

अखिलेश बोले- संभल की घटना गंभीर
समाजवादी पार्टी प्रमुख यादव ने दावा किया, ‘‘संभल में एक गंभीर घटना हुई। चुनाव के बारे में चर्चा को रोकने के लिए सुबह जानबूझकर एक सर्वेक्षण टीम भेजी गई थी। इसका उद्देश्य अराजकता पैदा करना था ताकि चुनावी मुद्दों पर कोई चर्चा न हो सके।'' मीडिया की खबरों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि संभल में हुई हिंसा में कई लोग घायल हुए हैं और सवाल किया कि जब मस्जिद का सर्वेक्षण पहले ही हो चुका था, तो फिर से नया सर्वेक्षण क्यों किया गया और वह भी ‘‘सुबह-सुबह और बिना किसी तैयारी के?'' यादव ने कहा, ‘‘मैं कानूनी या प्रक्रियात्मक पहलुओं में नहीं जाना चाहता, लेकिन दूसरे पक्ष की बात भी नहीं सुनी गई। यह जानबूझकर भावनाओं को भड़काने और चुनाव में धांधली पर चर्चा से बचने के लिए किया गया था।

लोकतंत्र में सच्ची जीत व्यवस्था से नहीं, बल्कि लोगों से होती है
 यादव ने आरोप लगाया, ‘‘संभल में जो कुछ हुआ, वह चुनावी अनियमितताओं से ध्यान हटाने के लिए भाजपा, सरकार और प्रशासन द्वारा रचा गया था।'' उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सच्ची जीत व्यवस्था से नहीं, बल्कि लोगों से होती है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा द्वारा बनाया गया नया लोकतंत्र यह सुनिश्चित करता है कि व्यवस्था हावी रहे और लोग वोट न कर सकें।'' उन्होंने कहा कि जब भी निष्पक्ष जांच होगी और बूथ रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सच्चाई सामने आएगी, तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि ‘‘मतदाताओं ने अपना वोट नहीं डाला और बूथ के अंदर कोई और मतदाता बन गया।''

मतदाताओं को वोट देने से रोका गया, तो वोट किसने डाला?
यादव ने दावा किया कि मतदान के दिन पुलिस और प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के लगभग सभी बूथ एजेंट और कई समर्थकों को हटा दिया, जो वोट देना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मतदाताओं को वोट देने से रोका गया, तो वोट किसने डाला? अगर समाजवादी पार्टी के वोट उन बूथ तक नहीं पहुंचे और हमारे उम्मीदवार को समर्थन नहीं मिला, तो वहां किसने वोट दिया? यह एक गंभीर मुद्दा है।'' यादव ने आरोप लगाया, ‘‘इसके अलावा, दो तरह की पर्चियां थीं, एक लाल निशान वाली और दूसरी सामान्य पर्ची। हमने मतदान के दिन ही यह मुद्दा उठाया था, जिसमें कहा गया था कि प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था की है, जिससे भेदभाव हो रहा है।''

कुंदरकी सीट पर बीजेपी ने दर्ज की है जीत
कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हाजी रिजवान ने भी आरोप लगाया है कि उनके समर्थकों को वोट देने से रोका गया। कुंदरकी सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के रामवीर सिंह ने 1.45 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की। अखिलेश यादव ने कहा कि "छल" से हासिल की गई जीत महज एक "भ्रम" है और जीत का नाटक रचने वालों पर सबसे ज्यादा भारी पड़ती है। उन्होंने कहा, ‘‘यह पूरा नाटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा रचा गया है। ऐसी जीत नैतिक रूप से विजेताओं को कमजोर करती है और उनकी अंतरात्मा को मार देती है।'' उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग बिना विवेक के जीते हैं, वे अंदर से खोखले होते हैं। दूसरों के सामने भले ही वे ताकतवर दिखने की कोशिश करते हों, लेकिन अकेले में खुद को आईने में देखने से डरते हैं।

अखिलेश बोले-  अब नहीं चलेगा 90 के ऊपर 10 का राज!
 उन्होंने कहा कि भाजपा को हार का डर उसी दिन स्पष्ट हो गया था, जिस दिन उन्होंने ‘पीडीए' (पिछड़ा दलित व अल्पसंख्यक) के कर्मचारियों और अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाकर अपने लोगों को लगा दिया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके गलत कामों का कोई गवाह न रहे। यादव ने रविवार को ‘एक्‍स' पर एक ग्राफिक्‍स साझा करते पोस्ट किया, ‘‘अब पीडीए ने मिलकर संकल्प लिया है ठान बांधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और कर दो ये ऐलान सुन लें ये प्रभुत्ववादी, कान खोलकर आज अब नहीं चलेगा 90 के ऊपर 10 का राज! ‘‘जुड़ेंगे और जीतेंगे।'' साझा किये गये ग्राफिक्‍स में मिर्जापुर और मुरादाबाद जिले में पुलिस अधिकारियों की तैनाती का अलग-अलग तुलनात्‍मक विवरण दिया गया है जिसमें मिर्जापुर में तैनात कुल 10 पुलिस अधिकारियों में सिर्फ दो और मुरादाबाद में तैनात 18 पुलिस अधिकारियों में सिर्फ चार पुलिस अधिकारी पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) वर्ग के हैं।

 सत्ता की भूख ने बीजेपी को पहले ही बीमार कर दिया है
 उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा संविधान और आरक्षण को नष्ट करने पर तुली हुई है, तो उन्हें कौन वोट देगा? चुनाव के दिन, जब निहत्थे लोगों पर बंदूक उठाई गई, तो भाजपा की कमजोरी दुनिया के सामने आ गई।'' यादव ने कहा, ‘‘एक बहादुर महिला ने बंदूक के सामने अपना मताधिकार पत्र उठाया और उस क्षण भाजपा को ऐसी हार का सामना करना पड़ा, जिससे वह कभी उबर नहीं पाएगी। लोकतंत्र में ऐसा तमाचा पहले कभी नहीं देखा गया और इसकी गूंज भाजपा को हमेशा सताती रहेगी। सत्ता की भूख ने उन्हें पहले ही बीमार कर दिया है और अब उनकी नींद भी उड़ जाएगी।

यादव ने 'एक्‍स' पर एक वीडियो साझा करते हुए पोस्‍ट में कहा कि ‘‘ऐसे हौसलों से ही होती जुल्मी हुक्मरानों की हार है। घरों से निकलकर सड़कों पर आ गया इंक़लाब है! जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।'' इस वीडियो में कुछ महिलाएं वोट डाले जाने से रोके जाने पर अपनी पीड़ा बयां करती सुनी जा सकती हैं। यादव ने यह भी कहा, ‘‘उन्हें भाजपा के सदस्यों पर दया आती है, लेकिन जनता ने उन्हें बताया कि ये लोग दया के पात्र नहीं हैं। अगर भाजपा सोचती है कि ये नतीजे पीडीए को हतोत्साहित करेंगे, तो वे गलत सोच रहे हैं। अन्याय और उत्पीड़न लोगों को तोड़ते नहीं, बल्कि उन्हें जोड़ते हैं।'
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!