नोटिस के बाद भी मस्जिद पर नहीं चलेगा बाबा का बुलडोजर, जानिए क्या रही वजह

Edited By Ramkesh,Updated: 09 Apr, 2025 03:41 PM

after the notice baba s bulldozer will not run on the mosque know the reason

सार्वजनिक भूमि पर बनी मस्जिद को हटाने का प्रशासन ने चस्पा किया था नोटिस, मस्जिद को खाली करने का 8 अप्रैल का डेट निर्धारित था लेकिन एडीएम कोर्ट में अपील पेंडिंग होने की वजह मस्जिद बुलडोजर की कार्रवाई नहीं होगी। हालांकि नोटिस के बाद मस्जिद में पंखा...

कुशीनगर (अनुराग तिवारी): सार्वजनिक भूमि पर बनी मस्जिद को हटाने का प्रशासन ने चस्पा किया था नोटिस, मस्जिद को खाली करने का 8 अप्रैल का डेट निर्धारित था लेकिन एडीएम कोर्ट में अपील पेंडिंग होने की वजह मस्जिद बुलडोजर की कार्रवाई नहीं होगी। हालांकि नोटिस के बाद मस्जिद में पंखा इन्वर्टर और अन्य सामान   मस्जिद कमेटी ने निकाल लिया है।

 

आप को बता दें कि कुशीनगर के तमकुही राज तहसील क्षेत्र के गड़हिया चिंतामन गांव की रास्ते की भूमि पर लगभग 20 वर्ष पूर्व लोगों द्वारा अवैध रूप से मस्जिद का निर्माण कराया गया था। जिसके विरुद्ध गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा लगातार प्रशासन से मस्जिद को हटवाने का आवेदन दिया जाता रहा लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने के बाद वादी द्वारा तहसीलदार न्यायालय में एक वाद दाखिल कर सार्वजनिक भूमि को खाली करने का अनुरोध किया गया था।

जिसके तत्पश्चात 27 जनवरी 2025 को बेदखली का आदेश पारित किया गया जिसके क्रम मे मस्जिद पर नोटिस चस्पा करके 8 अप्रैल तक सार्वजनिक भूमि को खाली करने का आदेश दिया गया था यह पहली नोटिस थी लेकिन दूसरे पक्ष की अपील पेंडिंग होने से इस मस्जिद पर फिलहाल आज कोई कार्रवाई नही होगी। अब कोर्ट के आदेश पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!