‘मुजफ्फरनगर को लक्ष्मी नगर करें’, बाबा बागेश्वर ने कर दी बड़ी मांग, कहा- 'भारत में बाबर और मुगलों की औलाद का नामोनिशान नहीं रहना चाहिए...'

Edited By Mamta Yadav,Updated: 30 Mar, 2025 04:07 AM

make muzaffarnagar lakshmi nagar  baba bageshwar made a big demand

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शनिवार शाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर मां भगवती आदि शक्ति के नाम पर रखे जाने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि औरंगजेब...

Muzaffarnagar News, (अमित): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शनिवार शाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर मां भगवती आदि शक्ति के नाम पर रखे जाने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि औरंगजेब देश को तोड़ने वाला है बाबर और मुगलों की एक भी औलाद का नामोनिशान भारत में नहीं रहना चाहिए।

सौरभ राजपूत हत्याकांड पर दी नसीहत
धीरेंद्र शास्त्री ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर किए जाने की मांग पर कहा कि हम मुजफ्फरनगर वासियों से प्रार्थना करते हैं कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर रखे जाने के संकल्प को लेकर इस बार की हनुमान जन्मोत्सव यात्रा निकालनी चाहिए। मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड पर बोलते हुए महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मेरठ का ब्लू ड्रम बड़ा फेमस हुआ है उन्होंने कहा कि जहां बरसात नहीं होती वहां की फसले खराब हो जाती हैं और जहां संस्कार नहीं रहते वहां की नस्ल खराब हो जाती है।

भारत के 100 करोड़ हिंदुओं के दिलों में हिन्दू राष्ट्र चाहिए
धीरेंद्र शास्त्री की माने तो टीवी सीरियलों के कारण बिगड़ेल औलाद पैदा हो रही है और इसी कारण यह कांड बढ़ रहे हैं। महाराज ने कहा कि अगर बच्चों को सफलता पानी है तो नशा नींद और नारी से दूर रहना होगा। महाराज धीरेंद्र शास्त्री की माने तो न्याय के लिए तो सरकार पर निर्भर रहना है हम सरकार पर निर्भर नहीं है। अम हमको भारत के 100 करोड़ हिंदुओं के दिलों में हिन्दू राष्ट्र चाहिए। मुजफ्फरनगर का नाम बिल्कुल बदलना चाहिए और मां भगवती आदिशक्ति श्री लक्ष्मी माता के ऊपर होना चाहिए और शुक्रताल तीर्थ यहां का सबसे बहुत प्रसिद्ध है कथा वाचकों के लिए और व्यास महिमा परंपरा प्रभाव यही शुक्रताल से हुआ है। आने वाले भविष्य में हम भी वहां कथा सुनने वाले हैं हम किसी राजनेताओं पर टिप्पणी नहीं करते हमारी खुद की पार्टी है बजरंगबली की।

औरंगजेब देश को तोड़ने वाला है, बाबर की मुगलों की एक भी औलादों का नामोनिशान भारत में नहीं रहना चाहिए। हनुमान जी की जो यात्रा है जन्मोत्सव पर मुजफ्फरनगर में हम सबसे यही प्रार्थना करेंगे की लक्ष्मीनगर की संकल्प को लेकर के मुजफ्फरनगर का नाम बदले लक्ष्मीनगर नाम होवे इस संकल्प को लेकर हनुमान जी की जन्मोत्सव पर यात्रा निकालनी चाहिए ठीक है। कानून व्यवस्था सब ऊपर  नीचे चलता रहता है। अब हम यहां यूपी में तो रहते नहीं है हमारे लिए तो बहुत अच्छा रहा कथा की दृष्टि से भी अच्छा रहा सुरक्षा व्यवस्था भी बहुत अच्छी रही और भी ज्यादा होनी चाहिए। हां तुम्हारे मेरठ का यह ब्लू ड्रम बड़ा फेमस हुआ है। देखो जहां बरसात नहीं होती वहां की फसले खराब हो जाती, जहां संस्कार नहीं रहते वहां की नस्ले खराब हो जाती, तो वर्तमान में बिगड़ते हुए संस्कारों को रामचरित्र मानस से दूरी पाश्चात्य संस्कृति की टीवी सीरियलों के कारण बिगडेल औलाद पैदा हो रही है। इस कारण से ये कांड बढ़ रहे हैं। कांड बढ़ने का कारण है घटते संस्कार युवाओं को यही कहना है कि बच्चों अगर सफलता पानी है तो नशा, नींद और नारी इनसे दूर रहना। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!