mahakumb

BHU मामले के बाद फिर भड़की आग, छात्र नेता नेहा यादव पर जानलेवा हमला

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Oct, 2017 05:30 PM

after bhu case student leader neha yadav deadly attack

विगत दिनों वाराणसी जहां बीएचयू की छात्राओं द्वारा किए गए रोष प्रदर्शन का शिकार रहा, वहीं आज फिर से हिंसक आग भड़की है.....

वाराणसीः विगत दिनों वाराणसी जहां बीएचयू की छात्राओं द्वारा किए गए रोष प्रदर्शन का शिकार रहा, वहीं आज फिर से हिंसक आग भड़की है। जिसमें पशु तस्करों, ग्रामीणों व छात्रों की जमकर भिड़ंत देखने को मिली है। इस हिंसक भिड़ंत में बीएचयू की छात्र नेता नेहा यादव पर भी जानलेवा हमला होने की बात सामने आई है।

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी के वाराणसी के दौरेे के दौरान बीएचयू में छात्राओं ने छेड़छाड़ से परेशान होकर आंदोलन रूपी प्रदर्शन किया था। जिसमें पुलिस ने छात्राओं पर ही लाठीचार्ज भी कर दिया था। एेसे में फिर से छात्र नेता पर हमले की बात सामने आई है।

दरअसल इस घटना के विरोध में ग्रामीणों और छात्रों ने भदोही हाइवे जाम कर दिया। जिनका आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में तस्करों ने छात्र नेता पर हमला किया है। फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उधर पीड़िता की निशानदेही पर पुलिस ने करीब 20 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं छात्रों का आरोप है कि डाफी चौकी इंचार्ज के सामने छात्र नेता पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस के सामने पशु तस्करों ने वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि बजाए पशु तस्करों को पकड़ने के, पुलिस बस तमाशा देखती रही।

बता दें कि पशुओं से भरे ट्रक रोककर छात्रों ने पुलिस को सूचना दी थी। ग्रामीणों और छात्रों ने 5 ट्रकों और 9 तस्करों को पकड़ा था। लेकिन इसके बाद पशु तस्कर नेहा यादव से मारपीट कर मौके से फरार हो गए। इस हमले के बाद आक्रोशित ग्रामीण और छात्र नेता ने लंका थाना क्षेत्र में हाईवे जाम कर दिया।


 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!