Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Mar, 2025 01:43 PM

Bulandshahar News: उत्तर प्रदेश में ककोड़ के बुलंदशहर रोड पर शुक्रवार तड़के एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें हलवाई का काम कर रहे जीजा-साले समेत 3 लोगों की मौत हो गई। ये तीनों लोग बाइक से घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आई एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे के...
Bulandshahar News: उत्तर प्रदेश में ककोड़ के बुलंदशहर रोड पर शुक्रवार तड़के एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें हलवाई का काम कर रहे जीजा-साले समेत 3 लोगों की मौत हो गई। ये तीनों लोग बाइक से घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आई एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। इस दुर्घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और चालक की पहचान के प्रयास जारी हैं।
जानिए, कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के मुताबिक, थाना ककोड़ के गांव दस्तूरा निवासी रिंकू (24 वर्ष) और सचिन (28 वर्ष) हलवाई का काम करते थे। सचिन का साला डब्बू (18 वर्ष) भी उनके साथ इसी काम में लगा था। गुरुवार को तीनों लोग बाइक से गांव थिरथली थाना रबूपरा, गौतमबुद्धनगर जिले में एक विवाह समारोह में खाना बनाने गए थे। शुक्रवार तड़के लगभग 4 बजे, तीनों बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वे बुलंदशहर-ककोड़ मार्ग पर पप्पू प्रधान की दूध की डेयरी के पास पहुंचे, एक ईको कार ने पीछे से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई
हादसे के बाद कार छोड़ चालक हुआ फरार
हादसे के बाद चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। कार के नंबर के आधार पर पुलिस चालक की पहचान करने में जुटी हुई है। हालांकि, हादसे में तीनों बाइक सवारों में से केवल रिंकू ने हेलमेट पहना था, जबकि सचिन और डब्बू हेलमेट लगाए बिना ही बाइक चला रहे थे।
परिजनों में मचा कोहराम
बताया जा रहा है कि रिंकू विवाहित था और उसके परिवार में एक पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री हैं। सचिन भी विवाहित था और उसकी पत्नी के साथ 1-2 महीने की पुत्री है। डब्बू अविवाहित था। तीनों की मौत से उनके परिवारों में शोक का माहौल है और स्वजन गहरे दुख में हैं।
मामले में पुलिस की कार्रवाई
ककोड़ थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है। बता दें कि इससे पहले, गुरुवार को भी कोतवाली देहात क्षेत्र में एक कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी थी, जिससे युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में भी अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।