भाजपा नेता पर दर्ज मुकदमे में लापरवाही पर नपे सदर कोतवाल सहित 14 पुलिसकर्मी, SP ने किया लाइन हाजिर

Edited By Harman Kaur,Updated: 10 Sep, 2023 11:23 AM

14 policemen including sadar kotwal booked for negligence in case registered

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक किराएदार की हत्या और उसकी बेटियों के साथ दुराचार मामले में भाजपा नेता पर दर्ज मुकदमे में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है....

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक किराएदार की हत्या और उसकी बेटियों के साथ दुराचार मामले में भाजपा नेता पर दर्ज मुकदमे में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है।पुलिस की किरकिरी होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सदर कोतवाल रवि राय और 13 कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। जिसके बाद इस मामले की चर्चा जोरों पर है।

PunjabKesari

बता दें कि पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने आज एक आदेश में सदर कोतवाल रवि राय सहित 14 पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन भेज दिया है। बताया जा रहा है कि नगर के एक भाजपा नेता पर हत्या और दुष्कर्म जैसे मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद नेता को गिरफ्तार किया गया था। जिसे एक व्यक्ति के सुपुर्दगी में देकर पुलिस ने छोड़ दिया। जैसे ही आरोपी नेता को पता चला कि छेड़खानी के संबंध में पीड़िता का 164 का बयान दर्ज होने वाला है। आरोपी भाजपा नेता घर छोड़कर फरार हो गया है। जिसकी तलाश के लिए एसओजी, स्वाट और कई थानों की पुलिस तलाश में जुटी है। इसके तत्काल बाद 14 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किए जाने के बाद इसे भाजपा नेता के प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है।

PunjabKesari

भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मासूम रजा राही ने किराएदार की बड़ी बेटी से दुष्कर्म और छोटी बेटी से छेड़खानी की। पिता ने आरोपी की इस हरकत का जब विरोध किया तो अज्ञात स्थान पर ले जाकर पिता की हत्या कर दी। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपी जिलाध्यक्ष व अधिवक्ता के विरुद्ध छेड़छाड़, दुष्कर्म, हत्या, एससी-एसटी और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। वहीं, अब इस मामले में पुलिस ने लापरवाही बरतने वाले सदर कोतवाल रवि राय और 13 कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!