Edited By Purnima Singh,Updated: 25 Mar, 2025 07:22 PM

12वीं पास करने के बाद स्टूडेंट्स सरकारी नौकरी के ऑप्शन तलाशते हैं। 12वीं पास टूडेंट्स के लिए एसएससी सीएचएसएल, एसएससी एमटीएस, रेलवे में सहायक लोको पायलट, ग्रामीण डाक सेवक, और पुलिस कांस्टेबल तक बनने के लिए इन विभागों में वैकेंसी निकली रहती हैं। इन...
Govt Jobs : 12वीं पास करने के बाद स्टूडेंट्स सरकारी नौकरी के ऑप्शन तलाशते हैं। 12वीं पास टूडेंट्स के लिए एसएससी सीएचएसएल, एसएससी एमटीएस, रेलवे में सहायक लोको पायलट, ग्रामीण डाक सेवक, और पुलिस कांस्टेबल तक बनने के लिए इन विभागों में वैकेंसी निकली रहती हैं। इन पदों के लिए 12वीं पास टूडेंट्स कहां कहां अप्लाई कर सकते हैं, आइए आपको बताते हैं।
SSC GD में वैकेंसी
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जीडी कांस्टेबल की भर्तियों के लिए 12वीं पास योग्यता मांगी जाती है। ऐसे में इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा 12वीं पास अभ्यर्थी सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में भी भर्ती होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही एसएससी स्टेनोग्राफर (SSC Stenographer) की नौकरी के लिए भी 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं।
SSC में नौकरी के मौके
कर्मचारी चयन आयोग एसएसएसी में इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थियों के लिए कई पदों पर वैकेंसी आती रहती हैं। एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) परीक्षा के माध्य से 12वीं पास स्टूडेंट्स को केंद्रीय सरकारी विभागों में क्लर्क, डेटा एंट्री ऑपरेटर आदि के पदों पर नौकरी मिल सकती है। इसी तरह आप 12वीं पास करने के बाद एसएससी एमटीएस (SSC MTS) की परीक्षा देकर सरकारी विभागों में मल्टी-टास्किंग स्टाफ की नौकरी पा सकते हैं.
रेलवे में नौकरियां
12वीं पास उम्मीदवार रेलवे में सहायक लोको पायलट (ALP), तकनीशियन, टिकट कलेक्टर, और स्टेशन मास्टर जैसे पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर अक्सर भर्तियां निकलती रहती है। इन पदों की नियुक्ति के लिए 12वीं पास योग्यता मांगी जाती है।
ग्रामीण डाक सेवक की नौकरी
भारतीय डाक विभाग की ओर से अक्सर ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्तियां निकलती रहती हैं। इन पदों पर आप आवेदन कर सकते हैं। 12वीं पास उम्मीदवारों को बिना किसी लिखित परीक्षा के मेरिट के आधार इन पदों पर सेलेक्ट किया जाता है।
NDA में नौकरियां
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में जाने के लिए भी अभ्यर्थियों की योग्यता 12वीं पास मांगी जाती है। ऐसे में आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।