Agra News: ताजमहल का दीदार करने आए कपल का पालतू कुत्ता हुआ लापता, खोजकर लाने वाले को 30 हजार इनाम की घोषणा

Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Nov, 2024 09:22 AM

tourist s pet dog goes missing reward announced for the person who finds it

Agra News: ताज नगरी आगरा घूमने के लिए गुरुग्राम से आए एक पर्यटक की पालतू मादा श्वान होटल से कहीं खो गई जिसके बाद उन्होंने पशु को तलाश कर लाने पर इनाम की घोषणा की है। पर्यटक ने दावा किया कि मादा श्वान को आखिरी बार मंगलवार शाम को ताजमहल मेट्रो स्टेशन...

Agra News: ताज नगरी आगरा घूमने के लिए गुरुग्राम से आए एक पर्यटक की पालतू मादा श्वान होटल से कहीं खो गई जिसके बाद उन्होंने पशु को तलाश कर लाने पर इनाम की घोषणा की है। पर्यटक ने दावा किया कि मादा श्वान को आखिरी बार मंगलवार शाम को ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर देखा गया था और उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला है। गुरुग्राम के पर्यटक दंपति दीपायन घोष और कस्तूरी पिछली एक नवंबर को आगरा आए थे और एक पांच सितारा होटल में ठहरे थे। होटल में पालतू जानवरों को रखने का प्रबंध था। दंपति अपने दो पालतू कुत्तों के साथ रुका था। उनमें से एक मादा और एक नर था।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
घोष ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि मैं एक नवंबर को अपनी पत्नी के साथ ताजमहल देखने आया था और ताज व्यू होटल में रुका था। यहां पालतू कुत्तों की देखभाल का इंतजाम हैं। तीन नवंबर को मैं अपनी पत्नी के साथ फतेहपुर सीकरी घूमने गया था और अपने कुत्तों को होटल की देखभाल में छोड़ा था। उन्होंने कहा कि सुबह करीब साढ़े 9 बजे होटल के कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि मादा श्वान भागकर शहर की ओर चली गई है जिसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ शहर में मादा श्वान की तलाश करने लगे। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी ने अपनी मादा श्वान की तस्वीर वाली तख्ती लेकर स्थानीय लोगों से पूछा। एक रिक्शा चालक ने उसे बताया कि उसने मंगलवार को ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर इस पशु को देखा था।

कुत्ता वापस लाने वाले को दिया जाएगा 30 हजार रुपए का इनाम
घोष ने कहा कि मादा श्वान उनके परिवार के सदस्य की तरह थी और पिछले 10 सालों से उनके साथ रह रही थी तथा वे जहां भी जाते थे, दोनों कुत्तों को साथ ले जाते थे। उन्होंने कहा कि मैं आगरा के लोगों से अपील करता हूं कि अगर किसी को भी मेरी मादा श्वान दिखे तो कृपया हमसे मोबाइल नंबर 7838899124 पर या ताज सुरक्षा थाने में संपर्क करे। जो हमारा कुत्ता वापस लाएगा उसे 30 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।"

इस मामले में होटल प्रबंधन ने नहीं की कोई भी टिप्पणी
हालांकि घोष ने एक वीडियो में 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी लेकिन एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी मादा श्वान को ढूंढ कर लाने वाले को 30 हजार रुपए का इनाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि होटल में पालतू कुत्तों को संभालने के लिए प्रति कुत्ता दो हजार रुपए शुल्क बताया गया था लेकिन मादा श्वान के खो जाने के बाद होटल प्रबंधन ने उनसे वह शुल्क नहीं लिया। इस बारे में होटल प्रबंधन से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!