Noida News: आठ साल के मासूम को 'पिटबुल' कुत्ते ने बुरी तरह से काटा, पैर और पेट पर हुआ गहरा घाव

Edited By Anil Kapoor,Updated: 16 May, 2024 03:11 PM

noida news eight year old innocent child badly bitten by  pitbull  dog

Noida News: नोएडा में सेक्टर-113 थानाक्षेत्र के सोरखा गांव में ‘पिटबुल' नस्ल के एक कुत्ते ने 8 साल के एक बच्चे को बुरी तरह काट लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि सोरखा गांव की संतोष ने बीती रात को...

Noida News: नोएडा में सेक्टर-113 थानाक्षेत्र के सोरखा गांव में ‘पिटबुल' नस्ल के एक कुत्ते ने 8 साल के एक बच्चे को बुरी तरह काट लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि सोरखा गांव की संतोष ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका आठ वर्षीय बेटा सिद्धांत रविवार रात अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी अभिषेक नामक व्यक्ति के ‘पिटबुल डॉग' ने उसे काट लिया। उन्होंने बताया कि उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कुत्ते के हमले से उसके पैर और पेट पर गहरा घाव हुआ है।

पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही: थाना प्रभारी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बच्चे के पिता ने बताया कि इस घटना के बाद उनका बेटा सहमा हुआ है। उनके अनुसार कई बार कुत्ते के मालिक को कहा गया कि वह कुत्ते के मुंह पर ‘माउथ कवर' लगाकर घुमाएं लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने कुत्ते के मालिक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!