Noida News: हिट एंड रन मामले में लव और प्रिंस दो युवक गिरफ्तार, टक्कर के बाद बुजुर्ग की हो गई थी मौत

Edited By Anil Kapoor,Updated: 29 May, 2024 10:14 AM

noida news two youths love and prince arrested in hit and run case

Noida News: नोएडा पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 24 में एक हिट-एंड-रन मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद आरोपियों ने दिल्ली एम्स के पास एक पार्किंग में गाड़ी लगा थी और फरार हो गए थे। अब पुलिस ने दोनों को नोएडा सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन...

Noida News: नोएडा पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 24 में एक हिट-एंड-रन मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद आरोपियों ने दिल्ली एम्स के पास एक पार्किंग में गाड़ी लगा थी और फरार हो गए थे। अब पुलिस ने दोनों को नोएडा सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इस घटना में एक बुजुर्ग की टक्कर के बाद मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना में शामिल कार को भी बरामद कर लिया है, और आगे की जांच जारी है। मृतक की पहचान जनक देव के रूप में हुई है। यह घटना रविवार को उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर 24 इलाके में हुई। बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

जानिए, घटना के बारे में क्या बोले थे ADCP मनीष कुमार मिश्रा?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इससे पहले, नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP) मनीष कुमार मिश्रा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताय कि सेक्टर 24 के प्रदीप नामक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता को एक कार ने टक्कर मार दी और इस दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। मिश्रा ने आगे बताया कि पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी। मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी थी। शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस की दो टीमें फिलहाल इलाके से सीसीटीवी फुटेज हासिल करने के लिए काम कर रही हैं ताकि दुर्घटना में शामिल वाहन की पहचान की जा सके। मिश्रा ने आश्वासन दिया कि तेज गति से गाड़ी चलाने के लिए जिम्मेदार कार और चालक की पहचान हो जाने के बाद तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि बीते रविवार की सुबह करीब 6 बजे गिझोड़ के रहने वाले बुजुर्ग जनकदेव शाह सेक्टर 24 थाना इलाके के कंचनचंगा मार्केट के पास से गुजर रहे थे। उसी दौरान एक एक तेज रफ्तार सफेद रंग की ऑडी कार सामने से आई और बुजुर्ग को टक्कर मार दी। इस दौरान बुजुर्ग ने खुद को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी। टक्कर लगने के साथ ही बुजुर्ग हवा में काफी ऊंचाई तक उछलकर दूर जा गिरा।  इस वजह से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!