Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 Aug, 2024 10:16 AM
Kannauj News: उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तालग्राम क्षेत्र में थूक लगाकर मसाज करने के आरोपी एक सलून संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मसाज सेंटर की दुकान पर मसाज करने...
Kannauj News: उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तालग्राम क्षेत्र में थूक लगाकर मसाज करने के आरोपी एक सलून संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मसाज सेंटर की दुकान पर मसाज करने वाला युवक एक कस्टमर को थूक लगाकर मसाज कर रहा था। पुलिस ने वीडियो की जांच की और मामले का संज्ञान लेते हुए अज्ञात युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। अब इस सिलसिले में आरोपी सलून संचालक यूसुफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब पूछताछ और मामले की छानबीन के बाद उसे जेल भेजा जाएगा।
थूक से मसाज करने वाले के सैलून पर चला बुलडोजर
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में थूक से मसाज करने वाले यूसुफ के सैलून को ढहा दिया गया है। गुरुवार को यानी आज (8 अगस्त) नगर पंचायत की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। 15 से 20 मिनट के अंदर पूरे सैलून को जमीदोज कर दिया गया। प्रशासन का दावा है कि युसूफ खान ने अवैध अतिक्रमण करके अपनी दुकान खोली थी।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि यह घटना कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां टीला मोहल्ला निवासी यूसुफ नाम के नाई की सैलून की दुकान छिबरामऊ मार्ग पर है। यूसुफ का एक वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जिले भर में हड़कंप मच गया। यूसुफ अपनी दुकान पर एक ग्राहक की मसाज कर रहा है और जब ग्राहक की आंख बंद है तभी यूसुफ ग्राहक की बंद आखों का फायदा उठाकर थूक से मसाज कर दी। ऐसे उसने एक बार नहीं बल्कि दो बार किया और बड़े ही आराम से वीडियो भी बनाया और फिर वीडियो को सोसल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।
यूसुफ की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई थी टीम
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो आरोपी यूसुफ ने खुद जारी किया है। यूसुफ की इस गंदी हरकत के बाद पूरे इलाके में रोष का माहौल व्याप्त है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर युसूफ की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद से ही यूसुफ और उसका परिवार फरार हो गया। वहीं डर और दहशत के चलते इलाके के सभी सैलून दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए।