बिहार में जिस अस्पताल में चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत, उसी के पीछे मिले नरकंकाल

Edited By prachi,Updated: 22 Jun, 2019 05:09 PM

human skeleton found behind skmch

बिहार के मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पीछे मानव कंकाल मिले हैं। इसके बाद से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मामले का पता लगने के बादल एक जांच दल उस स्थान पर पहुंचा जहां से मानव कंकाल बरामद हुए। इस पर एसएचओ सोना प्रसाद...

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पीछे मानव कंकाल मिले हैं। इसके बाद से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मामले का पता लगने के बादल एक जांच दल उस स्थान पर पहुंचा जहां से मानव कंकाल बरामद हुए। इस पर एसएचओ सोना प्रसाद सिंह का कहना है कि यहां लावारिस शवों को जलाया जाता है।

PunjabKesari

वहीं अस्पताल प्रशानस ने इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। इस घटना पर डीएम अलोक रंजन ने रिपोर्ट मांगी है। एसकेएमसीएच के अधीक्षक एसके शाही ने कहा कि मानव कंकालों के मिलने की जानकारी मिली है। पोस्टमार्टम हाउस कॉलेज प्रिंसिपल के अधिकार क्षेत्र में हैं। वह प्रिंसिपल से बात करेंगे और जांच समिति गठित कर जांच कराने को कहेंगे।

PunjabKesari

एसके शाही ने कहा कि ऐसी लापरवाही क्यों हो रही है, इसकी जांच जरुरी है। मानवीय संवेदना का ध्यान रखते हुए शवों का अंतिम संस्कार होना चाहिए न कि उसे यूं ही फेंक दिया जाना चाहिए। बता दें कि एसकेएमसीएच में चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का इलाज चल रहा है वहीं अब तक 127 बच्चों की मौत हो चुकी है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!