Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Mar, 2025 08:06 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में स्थित एक होटल के कमरे में 43 वर्षीय एक विदेशी महिला का शव मिला है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। विभूतिखंड थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुनील कुमार सिंह ने एक न्यूज एजेंसी को...
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में स्थित एक होटल के कमरे में 43 वर्षीय एक विदेशी महिला का शव मिला है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। विभूतिखंड थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुनील कुमार सिंह ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि उज़्बेकिस्तान की महिला एगंबरडीवा ज़ेबो पिछले 2 मार्च को दिल्ली के सतनाम नामक युवक के साथ आई और यहां विजयंतखंड के एक होटल में ठहरी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सतनाम बाद में वापस चला गया और उसके बाद वह अकेले ही होटल में थी।
लखनऊ के होटल में विदेशी महिला का शव मिला
पुलिस के एक बयान के अनुसार, आपातकालीन हेल्पलाइन 112 पर एक कॉल प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि विजयंतखंड में होटल अतिथि इन के कमरा 109 में एक महिला बेहोश पड़ी है। बयान में कहा गया है कि सूचना मिलने पर, पुलिस की एक टीम होटल पहुंची और अचेत महिला को तुरंत राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
6 दिन से अकेली थी विदेशी महिला
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ज़ेबो 2 मार्च को दिल्ली के सतनाम सिंह (26) नामक एक व्यक्ति के साथ होटल में रुकी थी। सतनाम कथित तौर पर 5 मार्च को होटल से चला गया और इसके बाद महिला कमरे में अकेली ही रह रही थी। विदेशी महिला ने मंगलवार को जब कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो होटल के कर्मचारी उसके कमरे में घुसे और उसे बिस्तर पर बेहोश पाया। एसएचओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। एसएचओ ने कहा कि इस मामले के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।