टुकड़े टुकड़े गैंग की मेंबर हैं दीपिका, कन्हैया के पास खड़े होने पर रोई होगी आत्मा: साक्षी महाराज

Edited By Ajay kumar,Updated: 10 Jan, 2020 01:57 PM

deepika who is a member of a tukde tukde gang sakshi maharaj

बीजेपी के फायरब्रांड नेता व सांसद साक्षी महाराज ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर तीखा तंज कसा है। साक्षी ने कहा है कि जेएनयू में कन्हैया कुमार के साथ खड़े होते हुए उनकी (दीपिका) आत्मा रोई होगी।

उन्नाव: बीजेपी के फायरब्रांड नेता व सांसद साक्षी महाराज ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर तीखा तंज कसा है। साक्षी ने कहा है कि जेएनयू में कन्हैया कुमार के साथ खड़े होते हुए उनकी (दीपिका) आत्मा रोई होगी। बता दें कि दीपिका पादुकोण हाल ही में जेएनयू गईं और वहां छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हुईं। दीपिका वहां छात्र नेता कन्हैया कुमार के साथ भी खड़ी हुईं लेकिन उन्होंने बिना कुछ कहे बिना साइलेंट प्रोटेस्ट किया। उनके इस कदम को जहां कई सेलेब्स और नेताओं ने सराहा, वहीं कुछ ने दीपिका के इस स्टेप को देश के खिलाफ करार दिया है। भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने भी दीपिका पर विवादस्पद बयान दिया है।
PunjabKesari 

दीपिका पर टुकड़े-टुकड़े गैंग का मेंबर 
साक्षी महाराज ने दीपिका पर तंज कसते हुए कहा, ‘जब वे कन्हैया कुमार के बगल में खड़ी हुई होंगी तब उनकी आत्मा रोई होगी। जब वे स्टेज पर गई होगी तब उन्हें लुटा सा महसूस हुआ होगा। उन्हें इस वक्त देश के साथ खड़ा होना चाहिए। उनके अलावा कुछ और भी एक्टर्स हैं जो टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ मिलकर पीएम मोदी का विरोध कर रहे हैं।’ साक्षी महाराज ने पहले भी दीपिका पर टुकड़े-टुकड़े गैंग का मेंबर होने का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी कहा था कि उनके पीछे कुछ विदेशी भी हैं।

बता दें रविवार को जेएनयू में हिंसा हुई थी। दीपिका वहां छात्रों के साथ एकजुटता जताने के लिए पहुंची थीं। उन्हें साबरमती टी-प्वॉइंट पर छात्रों के साथ खड़ा देखा गया, जहां परिसर में हिंसा को लेकर जेएनयू के पूर्व छात्रों द्वारा एक सार्वजनिक बैठक बुलाई गई थी। एक्ट्रेस ने वहां जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आईशी घोष से भी मुलाकात की।
PunjabKesari

आज रिलीज होगी छपाक 
गौरतलब है कि 10 जनवरी को दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक रिलीज हुई है। जेएनयू मामले के बाद लोगों ने छपाक को बॉयकॉट करने की मांग की थी। हालांकि कई लोग दीपिका के समर्थन में नजर आए। लोगों ने दीपिका के इस साहस भरे कदम की तारीफ भी की है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!