मायावती पर अमर्यादित टिप्पणी कर चौतरफा घिरीं अलका लांबा

Edited By Ajay kumar,Updated: 22 May, 2020 03:08 PM

alka lamba got stuck after making indecent remarks on mayawati

यूपी में कांग्रेस-बीजेपी की चल रही बस पॉलिटिक्स पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दोनों पार्टियों के खिलाफ करारा हमला बोला। मायावती के हमले से नाराज कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अलका लाम्बा ने बसपा सुप्रीमो पर अमर्यादित टिप्पणी की।

लखनऊ/दिल्ली: यूपी में कांग्रेस-बीजेपी की चल रही बस पॉलिटिक्स पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दोनों पार्टियों के खिलाफ करारा हमला बोला। मायावती के हमले से नाराज कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अलका लाम्बा ने बसपा सुप्रीमो पर अमर्यादित टिप्पणी की। जिसको लेकर बहुजन समाज में काफी नाराजगी है। लोग अलका लाम्बा से माफ़ी मांगने की बात कह रहे हैं। इस पर बीएसपी को आजाद समाज पार्टी का भी पूरा साथ मिला है। खुद पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने अलका लाम्बा को माफ़ी मांगने के साथ बड़ों का सम्मान करने की बात कही है।

बहन जी से माफी मांगें अलका लम्बा: चंद्र शेखर आज़ाद 
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘अलका लांबा द्वारा बहन जी पर की गई टिप्पणी पूर्णत: जातिवादी एवं महिला विरोधी है। स्पष्ट कर दूं कि राजनीति अपनी जगह लेकिन अपने बड़ों का अपमान हरगिज बर्दाश्त नहीं। बहन जी से नीतियों पर मेरा मतभेद है पर उनके प्रति मेरे दिल में असीम सम्मान है। अलका लांबा आपको माफी मांगनी चाहिए।’’

PunjabKesari

मायावती के खिलाफ अलका लांबा ने की थी ये टिप्पणी
बता दें कि अलका लांबा ने मायावती के खिलाफ टिप्पणी करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘माया की धनी उस बरसाती मेढ़की की तरह है जो मात्र चुनावी बरसातों में ही अपने आशियाने से बाहर आती है...सीबीआई के डर से कभी कभी बीच बीच में टर्र टर्र कर राजा के प्रति अपनी श्रद्धा भी दिखाती रहती हैं।’
PunjabKesari

टिप्पणी से नाराज बहुजन समाज ने भी कहा-माफी मांगाे 
चंद्रशेखर के अलावा बहुजन समाज के कई लोगों ने अलका से माफी मांगने की बात कही है। प्रिया राय ने ट्वीट कर कहा-‘‘अल्का लांबा हम बहन जी की बेजत्ती बर्दाश्त नहीं करेंगे फौरन माफी मांगो।’’

वहीं एक अन्य यूजर विजय जाधव ने लिखा-दिल्ली विधानसभा में जमानत जब्त होने के बाद मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। 3881 वोट मिले थे, वार्ड के चुनाव में भी लोग इतना ले आते हैं। 

राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी पर मायावती ने बसपा उपाध्यक्ष को किया पार्टी से बाहर 
गौरतलब है कि राहुल गांधी पर एकमात्र टिप्पणी करने के कारण बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने उस समय के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह को पार्टी से निकाल दिया था। क्या कांग्रेस पार्टी अलका लाम्बा पर कोई कार्यवाही करेगी?

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!