Edited By ,Updated: 31 Jul, 2016 10:29 AM

उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेकंटेश ने यहां बताया कि...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेकंटेश ने यहां बताया कि आगामी 3 और 4 अगस्त को निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का दल लखनऊ आ रहा है। उनसे विचार विमर्श के बाद राज्य विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 की तैयारियों के संबंध में कार्ययोजना तय की जाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव में किसी तरह की कोताही नही बरती जाएगी। सामान्य निर्वाचन 2017, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश में पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाएगा। टी वेंकटेश 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।