रांची: CM रघुवर दास पहुंचे मुख्य कार्यक्रम स्थल, PM मोदी के आगमन की तैयारियों का लिया जायजा

Edited By Jagdev Singh,Updated: 11 Sep, 2019 04:29 PM

ranchi cm arrives main event venue reviews preparations pm modi s arrival

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 सितंबर को रांची आगमन को लेकर बुधवार को रांची कूटे स्थित नवनिर्मित विधानसभा भवन और मुख्य कार्यक्रम स्थल श्री जगन्नाथ मैदान एसईसी का स्वयं दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान...

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 सितंबर को रांची आगमन को लेकर बुधवार को रांची कूटे स्थित नवनिर्मित विधानसभा भवन और मुख्य कार्यक्रम स्थल श्री जगन्नाथ मैदान एसईसी का स्वयं दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को राज्य की सबसे बड़ी पंचायत नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके अतिरिक्त नए सचिवालय भवन का भी शिलान्यास करेंगे। खुदरा व्यापारिक एवं स्वरोजगार पेंशन योजना, साहेबगंज में बने मल्टी मॉडल बंदरगाह का उदघाटन, एकलव्य विद्यालय योजना तथा प्रधानमंत्री मानधन योजना का भी शुभारंभ करेंगे।

वहीं इस मौके पर राज्य के मुख्य सचिव डीके तिवारी, डीजीपी कमल नयन चौबे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. सुनील कुमार वर्णवाल, कृषि सचिव पूजा सिंघल, कैबिनेट सचिव अजय कुमार सिंह, भवन निर्माण सचिव सुनील सिंह, उपायुक्त रांची राय महिमापत रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!