'माछ-भात' में महागठबंधन के नेताओं ने एक साथ खाया खाना, NDA को हराने की प्रतिबद्धता की जाहिर

Edited By Deepika Rajput,Updated: 07 Jan, 2019 05:46 PM

maach bhat  leaders coalition partners ate together commitment defeat nda

बिहार में एनडीए (NDA) को हराने के लिए महागठबंधन (Major alliance) पूरी तरह से तैयार है। मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) की मेजबानी में आयोजित माछ-भात (Mach-Bhat) कार्यक्रम के बहाने तमाम सहयोगी दलों के नेता एक साथ इकट्ठा हुए। सभी नेताओं ने साथ खाना खाया और...

पटना: बिहार में एनडीए (NDA) को हराने के लिए महागठबंधन (Major alliance) पूरी तरह से तैयार है। मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) की मेजबानी में आयोजित माछ-भात (Mach-Bhat) कार्यक्रम के बहाने तमाम सहयोगी दलों के नेता एक साथ इकट्ठा हुए। सभी नेताओं ने साथ खाना खाया और मिलकर चुनावी समर में विरोधियों को धूल चटाने के लिए प्रतिबद्धता (Commitment) जाहिर की। हाल में ही महागठबंधन का हिस्सा बनी विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insan Party) ने गठबंधन के घटक दलों के लिए राजधानी के मिलर स्कूल मैदान में माछ-भात का आयोजन किया था।

इस आयोजन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of the Opposition Tejashwi Yadav), पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi), कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (State Congress President  Madan Mohan Jha), पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Former Union Minister Upendra Kushwaha) सहित कई वरिष्ठ नेताओं (Senior leaders) ने शिरकत की। इस दौरान तमाम नेताओं ने मिलकर माछ-भात का लुत्फ उठाया। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 'वीआईपी' द्वारा 'माछ-भात खाएंगे, महागठबंधन को जिताएंगे (VIPs' will eat 'Mach-Bhat', will win the alliance)' कार्यक्रम के बहाने महागठबंधन को एकजुट दिखाने की कोशिश की गई है।

इस कार्यक्रम में सभी घटल दलों के बड़े नेता मौजूद थे। जहां 5000 से अधिक मेहमानों के लिए शानदार व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की एकजुटता बता रही है कि आने वाले दिनों में बिहार की क्या राजनीतिक तस्वीर सामने आएगी। उन्होंने कहा कि हमारी एकता से एनडीए में शामिल लोगों को परेशानी हो रही है। तेजस्वी ने कहा कि सबसे अधिक दिक्कत तो हमारे चाचा नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को हो रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!