Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Nov, 2017 04:02 PM

उत्तराखंड के एनएच 87 की खस्ता हालत पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कहा कि हाईवे के निर्माण के लिए काम शुरु कर दिया गया है। इसे बहुत जल्द गड्ढा मुक्त बना दिया जाएगा। एनएचएआई ने जिला प्रशासन के निर्देश के बाद नगला बाईपास से लेकर हल्द्वानी तक गड्ढे भरने...
नैनीताल(तारा जोशी): उत्तराखंड के एनएच 87 की खस्ता हालत पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कहा कि हाईवे के निर्माण के लिए काम शुरु कर दिया गया है। इसे बहुत जल्द गड्ढा मुक्त बना दिया जाएगा।
एनएचएआई ने जिला प्रशासन के निर्देश के बाद नगला बाईपास से लेकर हल्द्वानी तक गड्ढे भरने का काम शुरु कर दिया है। हाईवे के निर्माण कार्य से राहगीरों और पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी।
हाईवे बरसात के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे यहां आए दिन दुर्घटनाएं होने से कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते थे। एनएच 87 के चौड़ीकरण के प्रस्ताव पास होने के बाद से निर्माण कार्य ढीला पड़ गया था। स्थानीय लोगों के विरोध करने पर हाईवे पर निर्माण कार्य शुरु हो गया है, जिससे जनता को काफी राहत मिली है।