mahakumb

बेहतर व्यवस्थाओं के लिए योगी सरकार ने कसी कमर, महाकुंभ में की 3 IAS और 25 PCS अफसरों की तैनाती

Edited By Pooja Gill,Updated: 11 Feb, 2025 10:16 AM

yogi government tightened its belt for better arrangements

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आस्था का ‘जन' सागर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले करीब एक महीने से संगम की रेती पर नहीं बल्कि प्रयागराज की गली, चौराहे जन सैलाब से सराबोर हैं। अनुमान से अधिक श्रद्धालु आने की वजह से भीषण जाम लग गया...

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आस्था का ‘जन' सागर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले करीब एक महीने से संगम की रेती पर नहीं बल्कि प्रयागराज की गली, चौराहे जन सैलाब से सराबोर हैं। अनुमान से अधिक श्रद्धालु आने की वजह से भीषण जाम लग गया। जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुई। लाखों लोग जाम में फंस गए। इसी को देखते हुए सीएम योगी ने कमान अपने हाथों में ली और युवा अफसरों को कुंभ में तैनात किया।

बेहतर व्यवस्थाओं के लिए की तैनाती 
योगी सरकार ने महाकुंभ में बेहतर व्यवस्थाओं के लिए 3 IAS और 25 PCS अफसरों की तैनाती की है। चेयरमैन यूपीपीसीएल को कुंभ में व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी है। करीब 28 प्रशासनिक अफसरों को तत्काल महाकुंभ भेजने के निर्देश दिए गए हैं। ये सभी अधिकारी यूपीपीसीएल के चेयरमैन और महाकुंभ नगर में तैनात आशीष गोयल को रिपोर्ट करेंगे। बाराबंकी के संयुक्त मजिस्ट्रेट राल्लापल्ली जगत साई, अलीगढ़ में संयुक्त मजिस्ट्रेट शाश्वत त्रिपुरारी और मेरठ के संयुक्त मजिस्ट्रेट कंडारकर कमल किशोर सहित तीन आईएएस अधिकारियों को महाकुंभ में तैनात किया गया है। इसके अलावा एडीएम स्तर के 10 अधिकारियों को महाकुंभ भेजा गया है।

IAS और PCS अफसरों की कुंभ में तैनाती की गई 
बागपत के एडीएम न्यायिक सुभाष सिंह, हाथरस के एडीएम न्यायिक शिवनारायण, शामली के एडीएम न्यायिक परमानंद झा और बांदा में एडीएम नमामि गंगे के पद पर तैनात मदन मोहन वर्मा को महाकुंभ भेज गया है। मुजफ्फरनगर में विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य कुमार प्रजापति, झांसी में एडीएम नमामि गंगे योगेंद्र कुमार, एडीएम गाजियाबाद भूमि अध्यप्ति विवेक कुमार मिश्रा, ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अभिषेक पाठक और क्रांति शेखर सिंह के साथ ही संभल के एडीएम न्यायिक सतीश कुमार कुशवाहा को महाकुंभ में तैनात किया गया है।

इन अफसरों को किया तैनात 
संयुक्त मजिस्ट्रेट बाराबंकी IAS राल्लापल्ली जगत साई को कुंभ में तैनात किया गया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट अलीगढ़ IAS शाश्वत त्रिपुरारी, संयुक्त मजिस्ट्रेट मेरठ IAS कंडारकर कमल किशोर, एसडीएम हमीरपुर PCS राजेश चंद्र, एसडीएम रायबरेली PCS आशुतोष कुमार राय, एसडीएम न्यायिक आगरा PCS रतन, एसडीएम आगरा PCS संजीव कुमार शाक्य, एसडीएम गाजियाबाद PCS चंद्रेश कुमार, एसडीएम सीतापुर PCS कुमार चंद्रबाबू, एसडीएम सीतापुर PCS शैलेंद्र मिश्रा, एसडीएम मऊ PCS अशोक कुमार, एसडीएम सहारनपुर PCS सुरेंद्र कुमार, एसडीएम मुजफ्फरनगर PCS संजीव सिंह, एसडीएम मुजफ्फरनगर PCS प्रवीण कुमार, एसडीएम मुजफ्फरनगर PCS जयेंद्र सिंह, एसडीएम लखीमपुर PCS कार्तिकेय सिंह, एसडीएम उन्नाव PCS देवेंद्र प्रताप सिंह, एसडीएम उन्नाव PCS प्रमेश श्रीवास्तव कुंभ में तैनात किए गए है। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!