mahakumb

वाह रे आशिक! प्रेमिका से मिलने के लिए पहना बुर्का, मर्दाना चाल से मोहल्ले वालों को हुआ शक...फिर जो हुआ

Edited By Imran,Updated: 02 Sep, 2024 12:36 PM

wore burqa to meet girlfriend

प्रेमिका से मिलने की चाह ने एक युवक को महिला बनने पर मजबूर कर दिया और परिणाम ऐसा मिला कि जिसकी उसे उम्मीद भी नहीं थी। दरअसल, यूपी के मुरादाबाद जिले में एक प्रेमी बुर्का पहना और महिला बनकर प्रेमिका के घर जाने लगा।

मुरादाबाद: प्रेमिका से मिलने की चाह ने एक युवक को महिला बनने पर मजबूर कर दिया और परिणाम ऐसा मिला कि जिसकी उसे उम्मीद भी नहीं थी। दरअसल, यूपी के मुरादाबाद जिले में एक प्रेमी बुर्का पहना और महिला बनकर प्रेमिका के घर जाने लगा। युवक के चलने केो तरीके को लेकर आसपास के लोगों को उसके ऊपर शक हो गया। भीड़ ने युवक से नकाब हटवाया तो सब हैरान रह गए। कुछ लोगों ने युवक को बच्‍चा चोर समझकर उसकी पिटाई भी कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि यह घटना जिले के भोजपुर इलाके की है। गत शनिवार को एक युवक बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। मोहल्‍ले वाले को उसके चलने का अंदाज कुछ अजीब लगा तो उसे रोककर पूछताछ करने लगे। उससे आधार कार्ड मांगा, लेकिन उसने मना कर दिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम चांद उर्फ भूरा बताया। वह डीलारी थाना इलाके के अकबरपुर गांव में रहता है और प्रेमिका से मिलने पीपलसान आया था। किसी को उसके ऊपर शक ना हो, इसलिए उसने बुर्का पहन रखा था।

बेल्‍ट में लगा मिला गैस लाइटर
पुलिस ने बताया कि युवक के पास से तमंचे की शक्‍ल में गैस लाइटर मिला है। इसे उसने बेल्‍ट में लगा रखा था। युवक से पूछताछ की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी। वह पीपलसान इलाके में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। मर्दाना चाल की वजह से वह लोगों की नजर में आ गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!