आंबेडकर और बुद्ध की मूर्तियां हटाने पर भड़के ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक, आठ पुलिसकर्मी घायल

Edited By Ramkesh,Updated: 06 Apr, 2025 05:44 PM

villagers got angry over removal of statues of ambedkar and

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले एक गांव में सरकारी जमीन से डॉ. भीमराव आंबेडकर और भगवान बुद्ध की मूर्तियों को हटाने को लेकर ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई हिंसक झड़प में आठ पुलिसकर्मी घायल हुए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के...

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले एक गांव में सरकारी जमीन से डॉ. भीमराव आंबेडकर और भगवान बुद्ध की मूर्तियों को हटाने को लेकर ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई हिंसक झड़प में आठ पुलिसकर्मी घायल हुए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, पिसावां थानाक्षेत्र के विभारापुर गांव में हुई झड़प के सिलसिले में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

आंबेडकर और महात्मा बुद्ध की मूर्तियों को पुलिस ने भेजा था नोटिस 
पुलिस ने बताया कि गांव के लोगों ने 11 मार्च को पंचायत भवन के सामने बने चबूतरे पर आंबेडकर और महात्मा बुद्ध की मूर्तियां स्थापित की थीं। पुलिस के मुताबिक, सरकारी जमीन पर स्थापित मूर्तियों की शिकायत मिलने के बाद तहसील प्रशासन ने 12 मार्च को उन्हें हटाने के लिए नोटिस दिया हालांकि, ग्रामीणों ने इस कदम का विरोध किया और मूर्तियां नहीं हटाईं।

अधिकारियों ने मूर्तियां हटवाई तो भड़के ग्रामीण
पुलिस ने बताया कि शनिवार को महोली में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान यह मामला फिर से सामने आया और उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर अमल करते हुए महोली के उपजिलाधिकारी शशिबिंद द्विवेदी और क्षेत्राधिकारी विशाल गुप्ता पुलिस और राजस्व अधिकारियों की संयुक्त टीम के साथ गांव पहुंचे। पुलिस के मुताबिक, बुलडोजर के साथ आई टीम ने विवादित स्थल से दोनों मूर्तियां हटा दीं।

झड़प के दौरान पुलिस ने भाजी लाठियां 
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) प्रवीण रंजन ने बताया, “मूर्तियां हटाने की कार्रवाई के दौरान ग्रामीण शांत रहे लेकिन टीम के जाने के दौरान उन्होंने अचानक पथराव शुरू कर दिया, जिसमें आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए और महोली के पुलिस क्षेत्राधिकारी का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।” उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और झड़प में कुछ ग्रामीण भी घायल बताए जा रहे हैं। रंजन ने बताया कि घटना के सिलसिले में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया और हिंसक झड़प में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं और तनाव को देखते हुए गांव में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। रंजन ने बताया, “स्थिति अब नियंत्रण में है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

138/4

14.0

Royal Challengers Bangalore

221/5

20.0

Mumbai Indians need 84 runs to win from 6.0 overs

RR 9.86
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!