VIDEO: खबर बनाने को लेकर बदमाशों ने की पत्रकार के साथ मारपीट, घटना के बाद अपहरण की कोशिश

Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 Mar, 2023 10:22 PM

जहां एक ओर पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी ओर अपराधी भी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं...एक ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है जनपद मैनपुरी से...जहां बेखौफ बदमाशों ने पहले तो मीडिया कर्मी के साथ मारपीट की फिर उसके बेटी के...

मैनपुरी: जहां एक ओर पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी ओर अपराधी भी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं...एक ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है जनपद मैनपुरी से...जहां बेखौफ बदमाशों ने पहले तो मीडिया कर्मी के साथ मारपीट की फिर उसके बेटी के अपहरण की कोशिश करने लगे...वहीं मौके पर दौड़ी भीड़ को देखकर बदमाश भागने लगे.. भागते बदमाशों में से भीड़ ने दो अपराधियों को पकड़ लिया...जबकी दूसरे बदमाश भागने में सफर रहे...

दरअसल, ये मामला कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल से जुड़ा हुआ है... जिले में एक न्यूज चैनल में रिपोर्टर के तौर पर कार्यरत प्रवीन सक्सेना ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वो अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ जिला अस्पताल में उसे इलाज के लिए ले गया था... उसी समय जिला अस्पताल में सैनिक स्कूल की गाड़ी सात आठ बच्चों को इलाज के लिए लेकर आई... उसी समय उसने बच्चों की हालत को देखते हुए खबर बनाने लगा तो सैनिक स्कूल की एंबुलेंस का ड्राइवर और उसका एक साथी उसके साथ अभद्रता की...जिसके बाद अस्पताल से निकलते ही कई अज्ञात बदमाशों ने उसे और उसकी बेटी को जान से मारने की नीयत से गला दबाकर घसीटते हुए गाड़ी में डाल कर अपहरण का प्रयास करने लगे...

वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर ने तहरीर थाना कोतवाली पर दिया है...इस पर थाना कोतवाली निरीक्षक को जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं...वहीं उनका कहना है कि जिला अस्पताल में जाकर पुलिस गहराई से इसकी जांच कर रही है... जांच में जो भी सच्चाई निकलकर आएगी उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी...

वहीं पुलिस ने पहले तो समझौते का दबाव बनाया,फिर पत्रकारों के दबाव के बाद जांच कर पहले तो पत्रकार की तहरीर पर हत्या का प्रयास अपहरण व बलात्कार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया,लेकिन दोहरा रवैया अपनाते हुए उल्टा पत्रकार पर भी लूट का मुकदमा दर्ज कर दिया,पुलिस के इस दोहरे रवैये से जनपद के पत्रकारों में भारी आक्रोश व्याप्त है..

 

 

Related Story

Test Innings
Australia

469/10

2

India

296/10

Australia lead India by 197 runs with 8 wickets remaining

RR 3.87
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!