ADM की अध्यक्षता में यूपी राज्य सेप्टेज पॉलिसी एवं यूज्ड वाटर प्रबन्धन विषयक कार्याशाला हुई आयोजित

Edited By Mamta Yadav,Updated: 29 Mar, 2023 12:15 AM

up state septage policy and organized under the chairmanship of adm

नगर विकास विभाग (Urban Development Department), उत्तर प्रदेश शासन (Uttar Pradesh Government) द्वारा प्रायोजित तथा क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केन्द्र (RCUES) लखनऊ (Lucknow) द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य सेप्टेज पॉलिसी (UP State Septage...

संतकबीरनगर (मिथिलेश कुमार धुरिया): नगर विकास विभाग (Urban Development Department), उत्तर प्रदेश शासन (Uttar Pradesh Government) द्वारा प्रायोजित तथा क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केन्द्र (RCUES) लखनऊ (Lucknow) द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य सेप्टेज पॉलिसी (UP State Septage Policy) एवं यूज्ड वाटर प्रबन्धन विषयक एक कार्याशाला का आयोजन लक्ष्मी होटल खलीलाबाद (Laxmi Hotel Khalilabad) में किया गया।
PunjabKesari
अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव द्वारा कार्याशाला उद्घाटन किया गया। कार्याशाला में जनपद के समस्त निकायों में फिकल स्लज मैनेजमेंट तथा यूज्ड/वेस्ट वाटर मैनेजमेंट के बारे में प्रबंधन करने हेतु जानकारी दी गयी। साथ ही एस0बी0एम0-2.0 (स्वच्छ भारत मिशन नगरीय) के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। अपर जिलाधिकारी ने यूज्ड वाटर के प्रबंधन की आवश्यकताओं के दृष्टिगत भविष्य में होने वाले समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि यदि आज हमने यूज्ड वाटर का प्रबंधन नहीं किया तो भविष्य में हमें पीने के लिए शुद्ध जल शायद उपलब्ध न हो। उन्होंने कहा कि सिर्फ कार्यशाला में प्रशिक्षित होने से ही प्रबंधन सम्भव नहीं है, बल्कि इन बातों को आत्मसात करते हुए इसे भौतिक रूप से धरातल पर भी क्रियान्वित किया जाना अति आवश्यक है। 
PunjabKesari
कार्यशाला में उपस्थित जनपद के समस्त निकायों के अधिशासी अधिकारी व जल निगम के अभियन्ताओं को सम्बोधित करते हुए यह बाताया गया कि हम सभी सेप्टेज पॉलिसी एवं यूज्ड वाटर प्रबंधन को यथाशीघ्र क्रियान्वित करने के दिशा में कार्य करें। कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में RCUES की संयुक्त निदेशक डा.अंजली मिश्रा, एक्सपर्ट डा.उवर्सी द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद खलीलाबाद विनय कुमार मिश्रा, नगर पंचायत मेहदावल अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सरोज, नगर पंचायत बाघ नगर उर्फ बखिरा अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, नगर पंचायत बेलहर कला अधिशासी अधिकारी अमित सिंह, निगम के अभियन्ता अनूप जी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज द्विवेदी, जिला समन्वयक सन्नी गौतम, महेन्द्र कुमार, आदि उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!